• होम
  • फ़ोटो
  • कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा

कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा
    1/5

    कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा

    Google ने 2019 में अपनी क्लाउड वीडियो गेम सर्विस, Stadia को लॉन्च किया था। इस सर्विस ने फिल्मों और म्यूजिक की तरह, पारंपरिक वीडियो-गेम इंडस्ट्री को फिजिकल हार्डवेयर और गेम से डिजिटल डाउनलोड और स्ट्रीमिंग की ओर बढ़ाने का काम किया। सर्विस का एक फायदा ये भी था कि गेमर्स को नए और एडवांस गेम्स खेलने के लिए किसी डिवाइस को अपग्रेड करने की जरूरत भी नहीं थी, लेकिन फिर भी, कहीं न कहीं Google Stadia गेमर्स को अपनी ओर खींचने में असफल रहा और यही कारण है कि कंपनी इस क्लाउड गेमिंग सर्विस को बंद करने का फैसला ले रही है।
  • कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा
    2/5

    कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा

    कुछ महीनों पहले, गूगल के वाइस प्रेसिडेंट Phil Harrison ने जानकारी दी थी कि यूजर्स ने Google Stadia को उतना पसंद नहीं किया, जितनी कंपनी को उम्मीद थी। इस वजह से Google ने अपनी Stadia स्ट्रीमिंग सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है।
  • कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा
    3/5

    कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा

    इतना ही नहीं, Google इस सर्विस के लिए ग्राहकों द्वारा खरीदे गए कंट्रोलर्स जैसे हार्डवेयर और गेम कंटेंट का पैसा वापस भी करेगी। जिन यूजर्स के पास इस सर्विस का एक्सेस है, वे इसका फायदा केवल 18 जनवरी तक उठा पाएंगे, जिसके बाद Stadia सर्विस को स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा।
  • कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा
    4/5

    कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा

    Wedbush Securities के एनालिस्ट Michael Pachter का Google के इस फैसले को लेकर कहना था कि "कंपनी का आइडिया अच्छा था लेकिन इसका बिजनेस मॉडल खराब था। उन्होंने (Google ने) गेम्स के बिना एक सब्सक्रिप्शन के तौर पर सर्विस की पेशकश की थी।" पैचर के अनुसार, स्टाडिया की तुलना में Xbox बनाने वाली कंपनी Microsoft ने कई गेम्स के साथ Game Pass सर्विस शुरू की थी, जो प्लेयर्स के लिए एक अच्छा विकल्प था।
  • कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा
    5/5

    कुछ दिनों में बंद हो रही है Google की यह सर्विस, वापस मिल रहा है पैसा

    Game Pass के लगभग 2.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि Stadia के यूजर्स की संख्या नौ लाख से कुछ अधिक है। माइक्रोसॉफ्ट वीडियो गेम सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »