• होम
  • फ़ोटो
  • Elon Musk को 24 घंटे में लगे 2 बड़े झटके! पहले फटा रॉकेट, अब गंवा दी 13 अरब डॉलर की संपत्ति‍

Elon Musk को 24 घंटे में लगे 2 बड़े झटके! पहले फटा रॉकेट, अब गंवा दी 13 अरब डॉलर की संपत्ति‍

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Elon Musk को 24 घंटे में लगे 2 बड़े झटके! पहले फटा रॉकेट, अब गंवा दी 13 अरब डॉलर की संपत्ति‍
    1/5

    Elon Musk को 24 घंटे में लगे 2 बड़े झटके! पहले फटा रॉकेट, अब गंवा दी 13 अरब डॉलर की संपत्ति‍

    दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्‍क (Elon Musk) के लिए पिछले 24 घंटे खराब साबित हुए हैं। गुरुवार को उनकी कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) का स्‍टारशिप रॉकेट लॉन्‍च टेस्‍ट में फेल हो गया। दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट अपनी कक्षा में पहुंचने से पहले ही आसमान में विस्‍फोट कर गया। अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले 24 घंटे में उनकी संपत्ति 12.6 अरब डॉलर कम हुई है, जो इस साल अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।
  • मस्‍क ने 24 घंटों में झेला बहुत कुछ
    2/5

    मस्‍क ने 24 घंटों में झेला बहुत कुछ

    BQ PRIME की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टेस्ला के CEO के लिए बीते 24 घंटे उतार-चढ़ाव से भरे रहे हैं। टेस्ला के निराशाजनक तिमाही नतीजों से शेयरों में गिरावट, स्पेसएक्स के स्टारशिप प्रोग्राम की नाकामी और ट्विटर (Twitter) पर लाखों यूजर्स के ब्लू टिक (Blue Tick) को हटाना मस्क पर भारी पड़ गया।
  • संप‍त्ति में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट
    3/5

    संप‍त्ति में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट

    रिपोर्ट में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) का हवाला दिया गया है। कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में एलन मस्‍क की संपत्ति 12.6 अरब डॉलर कम हुई है। यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है। एलन मस्‍क की पहचान उनकी कार कंपनी टेस्‍ला ने बनाई है। टेस्ला के गिरते शेयर प्राइस का एलन मस्क की नेट वर्थ पर बहुत बुरा असर हुआ है। टेस्ला इंक ने पहली तिमाही के नतीजों से निवेशकों को निराश किया है।
  • पहले टेस्‍ला ने दिया झटका फ‍िर स्‍पेसएक्‍स
    4/5

    पहले टेस्‍ला ने दिया झटका फ‍िर स्‍पेसएक्‍स

    रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को टेस्‍ला इंक के शेयर प्राइस 9.75 फीसदी गिरकर 162.99 डॉलर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, स्‍टारशिप रॉकेट में हुए विस्‍फोट से एलन की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) को बड़ा झटका लगा है। लॉन्‍च के करीब 4 मिनटों बाद जमीन से 29 किलोमीटर ऊपर दुनिया का सबसे ताकवर रॉकेट बर्बाद हो गया। जिस वक्‍त रॉकेट में विस्‍फोट हुआ, वह गल्‍फ ऑफ मैक्सिको के ऊपर उड़ रहा था।
  • ट्विटर को लेकर भी हो रही आलोचना
    5/5

    ट्विटर को लेकर भी हो रही आलोचना

    बात करें एलन मस्‍क की टेस्‍ला में हिस्‍सेदारी की, तो उनके पास 163.9 अरब डॉलर की संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा है। वहीं, स्‍पेसएक्‍स के हालिया लॉन्‍च और ट्विटर में उनके दबदबे ने मस्‍क को सुर्खियों में लाया है। ट्विटर के ब्‍लू टिक सब्‍सक्र‍िप्‍शन को लेकर कंपनी ने पहले ही कह दिया था कि यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर का पेमेंट करना पड़ेगा। जिन ऑप्‍शन को नहीं चुनने वाले लोगों के अकाउंट से ​ब्लू​ टिक को हटाया जा रहा है, जिसकी सोशल मीडिया में आलोचना हो रही है। तस्‍वीरें, Pixabay, Unsplash।
Comments
 
 

विज्ञापन

Advertisement

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »