• होम
  • फ़ोटो
  • भारत अमेरिका की इस ‘गलती' से 80 सेंटीमीटर पूर्व में झुकी पृथ्‍वी! क्‍या है मामला? जानें

भारत-अमेरिका की इस ‘गलती' से 80 सेंटीमीटर पूर्व में झुकी पृथ्‍वी! क्‍या है मामला? जानें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • भारत-अमेरिका की इस ‘गलती' से 80 सेंटीमीटर पूर्व में झुकी पृथ्‍वी! क्‍या है मामला? जानें
    1/6

    भारत-अमेरिका की इस ‘गलती' से 80 सेंटीमीटर पूर्व में झुकी पृथ्‍वी! क्‍या है मामला? जानें

    हमारी जरूरत ने पृथ्‍वी को झुका दिया है! यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन यही सच है। बीते वर्षों में इंसान ने अपनी जरूरत के लिए जिस तेजी से जमीन से पानी को निकाला है, उससे पृथ्‍वी प्रभावित हुई है। इंटरनेशनल रिसर्चर्स के एक ग्रुप ने पाया है कि इंसानों द्वारा ग्राउंडवॉटर की बेतहाशा पंपिंग से हमारी पृथ्‍वी दो दशकों से भी कम वक्‍त में 4.36 सेंटीमीटर/प्रतिवर्ष की स्‍पीड से लगभग 80 सेंटीमीटर पूर्व की ओर झुक गई है।
  • भारत-अमेरिका हैं सबसे बड़े गुनहगार!
    2/6

    भारत-अमेरिका हैं सबसे बड़े गुनहगार!

    जियोफ‍िजिकल रिसर्च लेटर्स में पब्लिश इस स्‍टडी में बताया गया है कि ग्राउंड वॉटर का सबसे ज्‍यादा दोहन अमेरिका के पश्चिमी इलाके और उत्तर-‍पश्चिमी भारत में हुआ है। यहां ना सिर्फ जमीन से पानी को निकाला गया है, बल्कि रिडिस्ट्रिब्‍यूट किया गया है। इससे पृथ्‍वी के रोटेशनल पोल के बहाव पर असर हुआ है।
  • आखिरकार समुद्र में बहाया जा रहा पानी
    3/6

    आखिरकार समुद्र में बहाया जा रहा पानी

    वैज्ञानिकों का मानना है कि जमीन से निकालकर जो पानी इस्‍तेमाल किया जाता है और रिडिस्ट्रिब्‍यूट होता है, वह आखिर में समुद्र में ही पहुंचता है। फर्क इतना है कि वो पानी साफ नहीं गंदा होता है और हमारी नदियों को भी प्रदूषित करता है।
  • ग्राउंड वॉटर की वजह से बढ़ा समुद्र का स्‍तर!
    4/6

    ग्राउंड वॉटर की वजह से बढ़ा समुद्र का स्‍तर!

    इससे पहले वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया गया था कि इंसानों ने 1993 से 2010 के बीच महज 17 साल में 2150 गीगाटन ग्राउंट वॉटर निकाला हो सकता है। यह समुद्र के जलस्‍तर में कम से कम 6 मिलीमीटर की बढ़ोतरी के बराबर है। हालांकि इस अनुमान की पुष्टि करना कठिन है।
  • तालाबों-झीलों को पुनर्जीवित करने में दिलचस्‍पी नहीं
    5/6

    तालाबों-झीलों को पुनर्जीवित करने में दिलचस्‍पी नहीं

    दुनियाभर में जिस तेजी से ग्राउंडवॉटर का इस्‍तेमाल बढ़ा है, उससे पता चलता है कि तालाबों और झीलों को पुनर्जीवित करने में कोई भी पक्ष दिलचस्‍पी नहीं दिखा रहा। शहरों में तो पोखरों को पाटकर वहां कॉलोनियां बसा दी गई हैं। बारिश के पानी को सहेजने का काम भी बड़े पैमाने पर नहीं हो रहा, जिससे भूजल का स्‍तर लगातार कम हो रहा है।
  • क्‍या हैं इस रिसर्च के मायने
    6/6

    क्‍या हैं इस रिसर्च के मायने

    इस रिसर्च ने भविष्‍य के लिए नए दरवाजे खोले हैं। आने वाले वर्षों में वैज्ञानिकों के लिए यह समझना और आसान होगा कि भूजल के दोहन के कारण पृथ्‍वी किस तरह से रिएक्‍ट कर रही है। अभी तक पृथ्‍वी के 80 सेंटीमीटर पूर्व की ओर झुकने का पता चला है, क्‍या यह झुकाव भविष्‍य में बढ़ सकता है? ऐसे कई सवालों के जवाब आने वाले वक्‍त में सामने आ सकते हैं। तस्‍वीरें-Unsplash से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »