• होम
  • फ़ोटो
  • Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो

Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो
    1/6

    Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो

    Bigg Boss 16 के प्रीमियर में अब बहुत कम समय बचा है। सलमान खान द्वारा होस्टेड शो को 1 अक्टूबर, रात 9:30 बजे से Colors TV में टेलीकास्ट किया जाएगा। शो के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में एक कंटेस्टेंट की एंट्री की पुष्टि भी हो चुकी है और मीडिया रिपोर्ट्स ने पहले से ही कई दिग्गजों की एंट्री का दावा कर दिया है। हालांकि, सभी कंटेस्टेंट की आधिकारिक पुष्टि शो के प्रीमियर में होगी। अब, एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शो में बतौर सीनियर कई पुराने कंटेस्टेंट की एंट्री होगी, जिनमें कुछ के नाम भी बताए गए हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।
  • Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो
    2/6

    Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो

    करन कुंद्रा (Karan Kundra) ने Bigg Boss 15 में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल की थी। बीते सीजन में उनके साथ ही तेजस्वी प्रकाश को भी पसंद किया गया और बाद में उन दोनों को बतौर जोड़ी पसंद किया गया। उन्होंने सीजन 15 में तेजस्वी और प्रतीक सहजपाल के टॉप 3 में जगह बनाई थी। अब, कहा जा रहा है कि करण Bigg Boss 16 को घर में सीनियर बनने के लिए अप्रोच किया गया है।
  • Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो
    3/6

    Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो

    दूसरा नाम Bigg Boss 7 विजेता गौहर खान (Gauahar Khan) का सामने आ रहा है। उन्हें उस सीजन में उनके नियमों के साथ खेलने और शांत मीजाज रखने के लिए बेहद पसंद किया गया था और कहीं न कहीं यही वजह थी कि उन्होंने सीजन 7 का पहला स्पॉट हासिल किया। खबर है कि गौहर खान को अब लेटेस्ट सीजन में बतौर सीनियर बुलाए जाने की कोशिश की जा रही है।
  • Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो
    4/6

    Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो

    Bigg Boss 16 में Hina Khan भी बतौर सीनियर दिखाई दे सकती है। रिपोर्ट्स का दावा है कि Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की लीड एक्ट्रेस को बिग बॉस की टीम द्वारा अप्रोच किया जा चुका है। हिना खान बिग बॉस सीजन 11 में भाग ले चुकी हैं और वे उस सीजन की रनर-अप रह चुकी हैं।
  • Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो
    5/6

    Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो

    करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) को बिग बॉस 8 में देखा गया था, जहां वह उस सीजन की रनर-अप बनकर उभरीं। उस सीजन से उनकी फैन फॉलोइंग दोगुना हो गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि करिश्मा को बिग बॉस 16 के लिए सीनियर के रूप में भी अप्रोच किया गया है। करिश्मा को Zara Nachke Dikha 1 (2008), Nach Baliye 7 (2015) और Jhalak Dikhhla Jaa 9 (2016) में भी देखा जा चुका है। 2020 में उन्होंने Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 10 को जीता था।
  • Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो
    6/6

    Bigg Boss 16: ये पुराने कंटेस्टेंट इस साल सलमान खान के सामने दिखा सकते हैं दबंगई, देखें फोटो

    तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukerji) Bigg Boss 7 का हिस्सा थीं और अपने सीजन के दौरान इन्होंने गौहर खान की कड़ा कंपटीशन दिया था। उन्हें भी बिग बॉस द्वारा एक सीनियर के रूप में लेटेस्ट सीजन में बुलाने की बात चल रही है। यदि गौहर खान और तनीषा दोनों ही Bigg Boss 16 का हिस्सा बनने का फैसला करती हैं, तो निश्चित तौर पर लेटेस्ट शो में रोमांच का तड़का लग सकता है।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »