• होम
  • फ़ोटो
  • बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ‘चीटिंयों का तूफान', Ant Man 3 ने 4 दिनों में कमा डाले 2900 करोड़ रुपये!

बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ‘चीटिंयों का तूफान', Ant-Man 3 ने 4 दिनों में कमा डाले 2900 करोड़ रुपये!

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय
  • बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ‘चीटिंयों का तूफान', Ant-Man 3 ने 4 दिनों में कमा डाले 2900 करोड़ रुपये!
    1/5

    बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ‘चीटिंयों का तूफान', Ant-Man 3 ने 4 दिनों में कमा डाले 2900 करोड़ रुपये!

    शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) दुनियाभर में कब एक हजार करोड़ रुपये की कमाई करेगी, इस पर बॉलीवुड की नजरें टिकी हुई हैं, लेकिन हाल में आई हॉलीवुड फ‍िल्‍म ‘एंटमैन-3' ने रिलीज के महज 4 दिनों में ऐसी धमाकेदार कमाई कर डाली है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ने लगेंगे। एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमानिया (Ant-Man And The Wasp: Quantumania) ने समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी पाई है। इंसान को चीटिंयों की ताकत का एहसास कराती इस फ‍िल्‍म सीरीज का तीसरा भाग जबरदस्‍त कमाई कर रहा है।
  • एंट मैन सीरीज का तीसरा पार्ट
    2/5

    एंट मैन सीरीज का तीसरा पार्ट

    पाल रुड की मुख्‍य भूमिका वाली एंट-मैन 3 को मार्वल ने तैयार किया है। फ‍िल्‍म में पॉल रुड के साथ इवेंजेलिन लिली, कैथरिन न्यूटन आदि भी प्रमुख भू‍मिकाओं में दिखाई दे रहे हैं। यह इस सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म है। एंटमैन सीरीज की पहली फ‍िल्‍म साल 2015 में आई थी और दर्शकों ने इस फ‍िल्‍म को काफी पसंद किया था। फ‍िर साल 2018 में सीरीज की दूसरी फिल्म 'एंटमैन एंड द वास्प' आई। अब 2023 में सीरीज की तीसरी फ‍िल्‍म रिलीज हुई है।
  • घरेलू बाजार में हो रही बंपर कमाई!
    3/5

    घरेलू बाजार में हो रही बंपर कमाई!

    बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए, तो एंट-मैन 3 ने अपने घरेलू बाजार में काफी अच्‍छी कमाई की है। फ‍िल्‍म का ओवरसीज कलेक्‍शन भी अच्‍छा रहा है, जिसने एंटमैन-3 के वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन को 359.30 मिलियन डॉलर (लगभग 2974 करोड़ रुपये) के पार पहुंचा दिया है। भारत में एंटमैन-3 की कमाई भले अवतार-2 जैसी नहीं है, लेकिन वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में मार्वल की यह फ‍िल्‍म भी बेहतर साबित हो रही है। 4 दिनों में 3 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंचना अच्‍छा कलेक्‍शन कहा जाना चाहिए।
  • भारत में कैसा है प्रदर्शन
    4/5

    भारत में कैसा है प्रदर्शन

    बात करें इस फ‍िल्‍म के भारत में अब तक के प्रदर्शन की, तो sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार एंट-मैन 3 ने अपनी रिलीज के 4 दिनों में भारत में 28 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की है। फ‍िल्‍म को घरेलू बॉक्‍स ऑफ‍िस के साथ-साथ विदेशों में अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिला है। भारत का कलेक्‍शन मामूली है, लेकिन इसने ओवरऑल फ‍िल्‍म को मजबूती दी है। ध्‍यान रहे कि गैजेट्स 360 हिंदी एंटमैन-3 के वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन या इंडिया कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • कितना है फ‍िल्‍म का बजट
    5/5

    कितना है फ‍िल्‍म का बजट

    एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमानिया का बजट 200 मिलियन डॉलर यानी करीब 1656 करोड़ रुपये बताया जाता है। इस हिसाब से फ‍िल्‍म अपनी रिलीज के महज 4 दिनों में लागत निकालते हुए बड़ी हिट की तरफ बढ़ रही है। मार्वल की कई और फ‍िल्‍मों की तरह यह फ‍िल्‍म भी साइंस, चीटिंयों-इंसानों की जुगलबंदी और जबरदस्‍त ऐक्‍शन से भरपूर बताई जाती है। फ‍िल्‍म के पिछले दो भाग भी कामयाब साबित हुए थे। तस्‍वीरें : @kathrynnewton और @AntMan से।
Comments

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »