अंतरिक्ष की 7 हैरान करने वाली तस्वीरें, जिन्होंने वैज्ञानिकों को भी चौंकाया!
अंतरिक्ष की विशालता के आगे इंसान कुछ भी नहीं। जबसे विज्ञान ने प्रगति की है, वैज्ञानिक ब्रह्मांड को टटोल रहे हैं और उन्हें बहुत कुछ नया देखने को मिला है। अंतरिक्ष में मौजूद सबसे बड़ी ऑब्जर्वेट्री- जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप, हबल स्पेस टेलीस्कोप और कई दूसरी दूरबीनों ने हमें कई हैरान करने वाली चीजें दिखाई हैं। उन्हीं में 7 बेहद खास तस्वीरों का जिक्र आज इस रिपोर्ट में है।
2/8
नए अंदाज में दिखे शनि ग्रह के छल्ले
शनि ग्रह में दुनियाभर के वैज्ञानिकों की दिलचस्पी है। यह ग्रह बाकियों से बिलकुल अलग है, क्योंकि इसके चारों ओर रिंग्स (छल्ले) दिखती हैं। कैसिनी स्पेसक्राफ्ट ने शनि ग्रह के करीब पहुंचने के बाद पता लगाया कि शनि ग्रह के चारों ओर मौजूद रिंग्स का स्ट्रक्चर बेहद खास है। उनमें से कुछ रिंग्स तो कागज की शीट जितनी पतली हैं। कहा जाता है कि साल 2025 में ऑप्टिकल भ्रम (optical illusion) की वजह से पृथ्वी से इन छल्लों को देखा नहीं जा सकेगा।
3/8
अंतरिक्ष में दिखी ‘ज्वैलरी' पर ठहर गई नजर
हाल में नासा ने ‘कॉस्मिक ज्वैलरी' नाम की एक खगोलीय घटना को शेयर किया। इस फोटो को हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) ने कैप्चर किया था। नेकलेस नेबुला नाम से पॉपुलर यह जगह पृथ्वी से 15 हजार प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। तस्वीर देखकर पहली नजर में ऐसा लगता है कि अंतरिक्ष में ‘हार' किसी का इंतजार कर रहा है।
4/8
धरती को बहुत दूर से देख रहा ‘केकड़ा'
पृथ्वी से 6500 प्रकाश वर्ष दूर स्थित क्रैब नेबुला (Crab Nebula) वर्षों से वैज्ञानिकों के शोध का विषय रही है। अंतरिक्ष में गैस और धूल से बनी विशाल आकृति को नेबुला कहा जाता है। क्रैब नेबुला में धूल और गैस इस तरह से दिखाई देती है, मानो केकड़े के पैर हों, इसीलिए इसे क्रैब नेबुला कहा जाता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने क्रैब नेबुला के चुंबकीय क्षेत्र का एक विस्तृत मैप तैयार किया तो यह तस्वीर सामने आई।
5/8
सबसे बड़े ग्रह पर दिखा लाल धब्बा
नासा का जूनो स्पेसक्राफ्ट कई वर्षों से हमारे सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति को टटोल रहा है। हाल ही में जूनो स्पेसक्राफ्ट ने बृहस्पति ग्रह पर बड़े लाल धब्बे का पता लगाया। वैज्ञानिक जांच में खुलासा हुआ कि वह लाल धब्बा ग्रह पर मौजूद तूफान है, जो कई वर्षों से वहां मौजूद है। तूफान का आकार पृथ्वी से दोगुना है। क्योंकि बृहस्पति एक गैसीय ग्रह है, इसलिए वहां मौजूद तूफान धीरे-धीरे कम हो रहा है।
6/8
बहुत ज्यादा चार्ज हुए तारे तो बना ‘स्नोमैन'
इस साल की शुरुआत में नासा ने एक और तस्वीर शेयर की। उसमें अंतरिक्ष में ‘स्नोमैन' (snowman) जैसी आकृति नजर आती है। यह ऑब्जेक्ट पृथ्वी से 6 हजार प्रकाश वर्ष दूर है। नासा के मुताबिक, हबल स्पेस टेलीस्कोप ने इस इमेज को कैप्चर किया है। यह तस्वीर उत्सर्जन निहारिका (emission nebula) के रूप में क्लासिफाइड है। ये गैस के बादल हैं, जो अपने पास मौजूद तारों के कारण इतना चार्ज हो गए हैं कि अपनी ही रोशनी से चमक रहे हैं। तस्वीरें, नासा से।
7/8
…जब अंतरिक्ष में नजर आए पिलर
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) द्वारा शेयर की गई तस्वीर ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को चौंका दिया था। उसमें पिलर जैसे स्ट्रक्चर नजर आए थे। नासा ने बताया था कि तस्वीर ईगल नेबुला की है। उसमें मौजूद इंटरस्टीलर गैसों और धूल ने विशाल खंभों का आकार ले लिया था। तस्वीर में दिख रहा स्ट्रक्चर हाइड्रोजन गैस और धूल से बना है। यह नए तारों के लिए इनक्यूबेटर का काम करता है।
8/8
बूढ़े तारे ने दम तोड़ा तो हुआ भयानक विस्फोट
सुपरनोवा विस्फोट ब्रह्मांड में नजर आने वाली सबसे चमकदार घटनाएं हैं। जब किसी तारे में विस्फोट होता है, यानी वह बूढ़ा होकर खत्म हो रहा होता है, तो बहुत अधिक चमकदार हो जाता है। इसे सुपरनोवा कहते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर को चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेट्री ने कैप्चर किया था। जानकारी के अनुसार, विस्फोट के दौरान ऑक्सीजन और सल्फर जैसे तत्व रिलीज होते हैं।
Comments
अंतरिक्ष की 7 हैरान करने वाली तस्वीरें, जिन्होंने वैज्ञानिकों को भी चौंकाया!