शाओमी ने अपने पहले लैपटॉप मी नोटबुक एयर को इस साल जुलाई महीने में ही लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसका अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी के इनवाइट के मुताबिक, 23 दिसंबर को बीजिंग में होने वाले एक इवेंट में नए वेरिएंट को पेश किया जाएगा।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि नए वेरिएंट में क्या-कुछ खास होगा। हालांकि, गिज़मोचाइना द्वारा साझा किए गए इनवाइट इमेज के आधार पर कहा जा सकता है कि यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बदलाव सिर्फ 4जी सपोर्ट को लेकर ही है। लेकिन शुक्रवार को होने वाले इवेंट में ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।
याद रहे कि 13.3 मी नोटबुक एयर की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 51,400 रुपये) है जबकि 12.5 इंच डिस्प्ले वाले मी नोटबुक एयर की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,300 रुपये)।
मी नोटबुकक एयर को 13.3 इंच और 12.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले में लॉन्च किया गया था। इस लैपटॉप में एज-टू-एज ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फुल मेटल बॉडी से बने इस लैपटॉप में एक फुल साइज़ कीबोर्ड बैकलिट बटन हैं। शाओमी मी नोटबुक एयर का डाइमेंशन 309.6x210.9x14.8 मिलीमीटर वज़न 1.28 किलोग्राम है।
13.3 इंच वाले मी नोटबुक एयर में छठवीं जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर, एक जीबी जीडीडीआर5 वीरैम और एक 256 जीबी पीसीआईई एसएसडी है। इसके अलावा एक एक्सपेंडेबल एसएसडी स्लॉट भी दिया गया है। मी नोटबुक एयर की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि लैपटॉप में दी गई बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। कंपनी के मुताबिक बैटरी 9.5 घंटे तक चलेगी। इस लैपटॉप में एकेजी कस्टम ग्रेडडुअल स्पीकर दिए गए हैं। यह लैपटॉप डॉल्बी डिजिटल साउंड सपोर्ट करता है।
मी नोटबुक एयर के 12.5 इंच डिस्प्ले वेरिएंट का वज़न 1.07 किलोग्राम है और इसकी बैटरी के 11.5 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। यह लैपटॉप 12.9 एमएम पतला है। इस वेरिएंट में इंटेल कोर एम3 प्रोसेसर और 4 जीबी रैंम है। 128 जीबी एसएसडी है। लैपटॉप में एक दूसरा एसएसडी स्लॉट भी है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला मी नोटबुक एयर मी क्लाउड के साथ सिंक किया जा सकता है। और इसे मी बैंड के साथ अनलॉक किया जा सकता है। गेम के लिए शाओमी ने इस लैपटॉप में एनविडिया जीफोर्स 940एमएक्स ग्राफिक्स कार्ड दिया है। इस लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग और दो यूएसबी स्लॉट हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।