शाओमी ने अपने मी नोटबुक एयर लैपटॉप के 13.3 इंच वेरिएंट को चीन में अपग्रेड कर दिया है। अपग्रेडेड वेरिएंट में अब लेटेस्ट आठवीं जेनरेशन का इंटेल कोर आई5 और कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। ऐप्पल के मैकबुक एयर से सीधी प्रतिद्वंदिता को देखते हुए, शाओमी ने मी नोटबुक एयर को
जुलाई 2016 में पेश किया गया था। लेटेस्ट वेरिएंट 5,399 चीनी युआन (करीब 53,800 रुपये) की कीमत पर प्री-ऑर्डर के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध है और डिलिवरी 24 जनवरी से शुरू होगी। लैपटॉप विंडोज़ 10 होम एडिशन पर चलता है। शाओमी मी नोटबुक एयर अब एक नए डार्क ग्रे कलर में भी उपलब्ध है।
जैसा कि हमने बताया कि शाओमी ने चीन में मी नोटबुक एयर के 13.3 इंच वेरिएंट का लेटेस्ट वेरिएंट लॉन्च किया है। लैपटॉप में अब नया Intel Core i5-8250U और Core i7-8550U प्रोसेसर दिया गया है। नोटबुक को एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स150 ग्राफिक्स कार्ड और 2 जीबीी रैम जीडीडीआर5 डीरैम के साथ पिछले साल जुलाई में अपग्रेड किया गया था।
शाओमी 13.3 इंच मी नोटबुक एयर स्पेसिफिकेशनऊपर बताए गए स्पेसिफिकेशन के अलावा, शाओमी 13.3 इंच मी नोटबुक एयर में 8 जीबी डीडीआर4 रैम, 256 जीबी पीसीआईई एसएसडी और एक्सपेंडेबल हार्ड डिस्क सपोर्ट मौज़ूद है। कोर आई5 मॉडल अधिकतम 3.4 गीगाहर्ट्ज़ की अधिकतम फ्रीक्वैंसी के साथ आता है जबकि कोर आई7 वेरिएंट अधिकतम 4.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ आता है।
इस लैपटॉप में 13.3 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 170 डिग्री व्यूइंग एंगल और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। इस डिवाइस में ब्लूटूथ 4.1 सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी बैंड और वीडियो कॉलिंग के लिए एक मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो लैपटॉप में एक 40 वॉट लीथियम-आयन बैटरी है जिससे 9.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। लैपटॉप में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। नोटबुक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिससे डेस्कटॉप को एक्टिव या अनलॉक किया जा सकता है।
13.3 इंच मी नोटबुक एयर का डाइमेंशन 309.6x210.9x14.8 मिलीमीटर और वज़न 1.3 किलोग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।