माइक्रोमैक्स ने अपना नया कैनवस लैपबुक एल1160 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। नए लैपबुक की कीमत 10,499 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर मिलेगा। नया माइक्रोमैक्स लैपबुक ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में कैनवस लैपबुक एल1161
लॉन्च किया था। नए लैपबुक में पिछले लैपबुक की तरह बिल्ट-इन 3जी सिम सपोर्ट मौजूद नहीं है।
माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1160 में (1366 x 768 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 11.6 इंच मल्टीटच आईपीएस डिस्प्ले है। विंडोज 10 ओएस पर चलने वाले इस लैपबुक में 1.33 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटेल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है।
नए कैनवस लैपबुक एल1160 में 2 जीबी रैम है। लैपटॉप 32 जीबी इंनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। लैपटॉप ट्रैकपैड के साथ बिल्ट-इन कीबोर्ड से लैस है। लैपटॉप में वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।
लैपटॉप का डाइमेंशन 295.5×199.5x18 मिलीमीटर और वजन 1.13 किलोग्राम है। माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1160 में 4100 एमएएच बैटरी है जबकि लैपबुक एल1161 में 5000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई थी।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस लैपटॉप में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक ईदरनेट पोर्ट है।
अकटूबर में लॉन्च हुए माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1161 में 1.83 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था। लैपबुक विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह डुअल स्पीकर के साथ आता है। इसमें 11.6 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जो माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाई जा सकती है। डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, आम इस्तेमाल में बैटरी 11 घंटे तक चलेगी। इस लैपबुक का वज़न 1.3 किलोग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।