Infinix INbook X3 Slim लैपटॉप को भारत में 22 अगस्त को लॉन्च होगा
लैपटॉप 14.8 mm पतला और 1.24 किलोग्राम वजनी होगा
इसमें डुअल-टोन फिनिश मिलती है और चेसिस एल्यूमीनियम अलॉय से बनी है
विज्ञापन
Infinix भारत में अपने नए लैपटॉप, Infinix INBook X3 Slim को 22 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। जैसे कि मॉडल नेम से पता चलता है, अपकमिंग लैपटॉप स्लिम डिजाइन से लैस होगा। हालांकि, हार्डवेयर के मामले में कंपनी ने कोई कंजूसी नहीं की है। लॉन्च से पहले Flipkart पर लाइव की गई माइक्रोसाइट पर Infinix ने INBook X3 Slim के लगभग सभी अहम स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है। Infinix X2 Slim का सक्सेसर 14-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें Intel के i3, i5 और i7 प्रोसेसर के ऑप्शन मिलेंगे। लैपटॉप 16GB तक रैम और 1TB तक SSD से लैस होगा। इसकी एक अन्य खासियत 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Infinix INbook X3 Slim लैपटॉप को भारत में 22 अगस्त को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस प्रोडक्ट की एक माइक्रोसाइट (केवल मोबाइल ऐप पर दिखाई देने वाली) लाइव की है। फिलहाल कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शन (रेड, ब्लू और सिल्वर) का खुलासा कर दिया गया है।
माइक्रोसाइट के अनुसार, Infinix INbook X3 Slim की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका स्लिम डिजाइन है। लैपटॉप 14.8 mm पतला और 1.24 किलोग्राम वजनी होगा। यह पिछले X2 Slim लैपटॉप के समान है। इसमें डुअल-टोन फिनिश मिलती है और चेसिस एल्यूमीनियम अलॉय से बनी है।
INbook X3 स्लिम में FHD रिजॉल्यूशन और 300 nits पीक ब्राइटनेस से लैस 14-इंच डिस्प्ले मिलेगा। इसमें डुअल स्टार-लाइट फ्लैश से लैस वेबकैम मिलेगा। लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड के साथ आएगा। इसमें DTS द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलेंगे।
पावर की बात करें, तो Infinix INbook X3 Slim में 12वीं पीढ़ी के Intel Core प्रोसेसर मिलेंगे। लैपटॉप 4.4GHz तक की मैक्सिमम फ्रीक्वेंसी से लैस Core i3, i5 और i7 ऑप्शन से लैस होंगे। डिवाइस 16G रैम और 1T SSD स्टोरेज के साथ आएंगे। लैपटॉप 50Wh बैटरी यूनिट के साथ आएगा, जो USB-C पोर्ट के जरिए 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें प्री-इंस्टॉल्ड Windows 11 OS दिया जाएगा।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Infinix INBook X3 Slim लैपटॉप 16GB रैम और 1TB SSD के साथ 22 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स