Infinix Inbook Air Pro+ लैपटॉप 16GB रैम, 14 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 17 अक्टूबर को होगा लॉन्च

लैपटॉप Intel Core i5 1334U चिपसेट के साथ आ सकता है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 11 अक्टूबर 2024 10:31 IST
ख़ास बातें
  • इसमें 14 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा
  • इसमें QHD+ रिजॉल्यूशन होगा और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा
  • लैपटॉप Intel Core i5 1334U चिपसेट के साथ आने वाला है

Infinix भारत में अपना नया लैपटॉप Inbook Air Pro+ 17 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है।

Photo Credit: Thetechoutlook

Infinix भारत में अपना नया लैपटॉप Inbook Air Pro+ लॉन्च करने जा रही है। यह लैपटॉप कंपनी भारतीय मार्केट में 17 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इसी के साथ ब्रैंड अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन भी पेश करेगी जो कि Infinix Zero Flip होगा। हालांकि ग्लोबल मार्केट में कंपनी इस फोल्डेबल फोन को पहले ही पेश कर चुकी है। जहां तक लैपटॉप की बात है तो Inbook Air Pro+ को कंपनी एक प्रीमियम डिवाइस के तौर पर पेश करने जा रही है। आइए जानते हैं डिटेल।

Infinix Inbook Air Pro+ में पतली बॉडी दी गई है जो एल्युमिनियम एलॉय और मेगनिशियम एलॉय से मिलकर बनी है। इसमें ब्रश्ड मेटल फिनिश है। टेकआउटलुक के अनुसार, यह प्रीमियम AG ग्लास टचपैड के साथ आता है। इसमें बैकलिट कीबोर्ड है और डेडीकेटेड को-पायलेट AI बटन है। हालांकि कंपनी की ओर से लैपटॉप के बारे में अभी बहुत अधिक डिटेल्स रिवील नहीं किए गए हैं। लेकिन लीक्स में इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं। 

Inbook Air Pro+ के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 14 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें QHD+ रिजॉल्यूशन होगा और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। लैपटॉप Intel Core i5 1334U चिपसेट के साथ आने वाला है। साथ ही इसमें Intel Iris Xe Graphics G7 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी होगा। डिवाइस में 16GB रैम, 512GB SSD स्टोरेज होगी। लैपटॉप Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला है। 

Infinix Zero Flip की बात करें तो इस फोन में 6.9 इंच का LTPO AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फोन में Dimensity 8020 चिपसेट है। इसमें 8GB फिजिकल रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है। फोन 512GB स्टोरेज से लैस होकर आता है। इसमें 4720mAh की बैटरी और 70W फास्ट चार्जिंग है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO 15 vs OnePlus 15: कौन-सा फोन है असली फ्लैगशिप किंग?
#ताज़ा ख़बरें
  1. ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का आतंकवादियों को फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग से लिंक, सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी
  2. क्रिप्टो मार्केट के लिए भारी पड़ा नवंबर, Bitcoin में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
  3. भारत के PC मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 49 लाख यूनिट्स की बिक्री
  4. 12000mAh बैटरी वाले Redmi Pad 2 Pro टैबलेट के साथ Buds 8 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें डिटेल
  5. 30 दिन में मिले 50,000 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन, इस सरकारी App ने की मदद
  6. ट्रेवल लवर्स के लिए मजेदार शो Three Idiots in Kenya अब ऑनलाइन उपलब्ध! ऐसे देखें फ्री
  7. HD रिजॉल्यूशन, ऑटो एडजस्ट और Android OS वाला प्रोजेक्टर Rs 6,999 में! लॉन्च हुआ TecSox AURA
  8. Redmi 15C 5G में मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  9. Poco ने लॉन्च किए बड़ी बैटरी, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर वाले Pad X1, Pad M1 टैबलेट्स, जानें कीमत
  10. दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर बन सकती है Apple, iPhone 17 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.