एचपी ने लॉन्च किए नए कनवर्टेबल, लैपटॉप और डेस्कटॉप

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 5 मई 2016 11:09 IST
एचपी ने मंगलवार को पवेलियन सीरीज के कनवर्टेबल, नोटबुक और डेस्कटॉप की नई रेंज पेश की। नई पवेलियन रेंज के तहत, एचपी ने नए पवेलियन एक्स360 कनवर्टेबल, तीन तीन पवेलियन नोटबुक, नए पवेलियन ऑल-इन-वन और एचपी पवेलियन डेस्कटॉप पेश किए।

नए 15.6 इंच एचपी पवेलियन एक्स360 की बिक्री 25 मई से कंपनी की साइट पर शुरू होगी। इस लैपटॉप की कीमत 579.99 डॉलर है। 15.6 इंच एचपी पवेलियन एक्स360 पहले ही 11.6 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध है जिसकी कीमत 379.99 डॉलर है और यह 15 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं 13.3 इंच एचपी पवेलियन एक्स360 की बिक्री 29 मई से शुरू होगी जिसकी कीमत 479.99 डॉलर से शुरू होती है।

इसके अलावा कंपनी ने नया 14 इंच पवेलियन नोटबुक का भी खुलासा किया जो 12 जून से 539.99 डॉलर की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। 15.6 इंच एचपी पवेलियन नोटबुक 18 मई से 599.99 डॉलर की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। इसके अलावा एचपी ने 17.3 इंच वाला नया एचपी पॉवर पवेलियन नोटबुक भी पेश किया है जिसकी बिक्री 18 मई से शुरू होगी। इसकी शुरुआती कीमत 899.99 डॉलर है।

ऑल-इन-वंस, एचपी 23.8 इंच पवेलियन एआईओ भी लॉन्च करेगी जो 699.99 डॉलर की शुरुआती कीमत पर 10 जुलाई से मिलना शुरु होगा। 27 इंच एचपी पवेलियन एआईओ 3 जुलाई 999.9 डॉलर की शुरुआती कीमत पर मिलना शुरू होगा।

एचपी पवेलियन डेस्कटॉप के 29 जून से मिलने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 449.99 डॉलर होगी। एचपी का कहना है कि नए पवेलियन रेंज के प्रोडक्ट दूसरे रिटेलर पर भी मिलेंगे लेकिन इनकी कीमत और रिलीज तारीख अलग-अलग होगी।
Advertisement
 

नए पवेलियन एक्स360 कनवर्टेबल लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है कि इनके पिछली जेनरेशन से 12 से 14 प्रतिशत ज्यादा पतले और ल्के होने का दावा किया गया है। एचपी पवेलियन एक्स 360 नेचुरल सिल्वर, मॉडर्न गोल्ड, ड्रैगनफ्लाई, कार्डिनल रेड और स्पोर्ट पर्पल कलर में 15 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

नए एचपी पवेलियन एक्स360 मॉडल में 9 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। 13.3 इंच और 15.6 इंच मॉडल में एचडी या फुल-एचडी डिस्प्ले का विकल्प है। इस लैपटॉप में 16 जीबी स्टोरेज है और 512 जीबी एसएसडी है जो 1 टीबी तक के हार्ड ड्राइव स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। नया एचपी कनवर्टेबल पवेलियन एक्स 360 लैपटॉप छठी जेनरेशन इंटेल सेलेरॉन, इंटेल पेंटियम या इंटेर कोर- आई7 प्रोसेसर जैसे विकल्प के साथ मिलेगा।
Advertisement

नए एचपी एक्स360 का वजन लगभग 2.29 किलोग्राम है। विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह लैपटॉप 23.9 एमएम पतला है। लैपटॉप एचडीएमआई, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एसडी कार्ड रीडर और ऑडियो कॉम्बो के साथ आता है। कीबोर्ड डेक पर एक नया 'डिजिटल थ्रेड डिजाइन' पर्ल फिनिश के साथ दिया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Republic Day Sale 2026: 17 जनवरी को शुरू होगी बड़ी सेल! अर्ली डील्स से लेकर बैंक ऑफर्स तक, जानें सब क
  2. भारत में 10,000mAh की बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है Realme, BIS पर हुई लिस्टिंग
  3. अब नहीं होंगे लेट! Google Maps में छिपा है कमाल का फीचर, कहीं भी पहुंचाएगा सही समय पर
  4. iQOO Z11 Turbo में होगा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 15 जनवरी को लॉन्च
  5. Poco M8 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  6. Top TV Deals: 55-इंच 4K टीवी लेने का सही टाइम! Rs 40 हजार के अंदर हैं सभी डील्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus के CEO के लिए ताइवान ने जारी किया अरेस्ट वॉरंट, जानें क्या है मामला....
  2. भारत में 10,000mAh की बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है Realme, BIS पर हुई लिस्टिंग
  3. भारत में मौजूदगी बढ़ाएगी Tesla, बेंगलुरु में खुलेगा कंपनी का तीसरा शोरूम
  4. iQOO Z11 Turbo में होगा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 15 जनवरी को लॉन्च
  5. CMF Headphone Pro हुआ भारत में लॉन्च: Rs 8 हजार से कम में Hi-Res ऑडियो, 100 घंटे की बैटरी और ANC भी!
  6. आपको 10 मिनट में नहीं मिलेगी सामान की डिलीवरी, सरकार ने Blinkit, Zomato को दी टाइम लिमिट हटाने की हिदायत 
  7. Poco M8 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. 2026 Tata Punch फेसलिफ्ट हुई लॉन्च: टेक अपग्रेड्स, डिजाइन अपडेट्स और नया इंजन ऑप्शन, कीमत 5.59 लाख से शुरू
  9. Samsung Galaxy A07 5G हुआ लॉन्च: जानें 6000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले वाले बजट सैमसंग फोन की कीमत
  10. Flipkart Republic Day Sale 2026: 17 जनवरी को शुरू होगी बड़ी सेल! अर्ली डील्स से लेकर बैंक ऑफर्स तक, जानें सब कुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.