अपने लैपटॉप को Wi-Fi Hotspot बनाएं, जानें पूरा तरीका

आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के इंटरनेट कनेक्शन को वाई-फाई के जरिए दूसरे डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं, और ज्यादातर वक्त ऐसा करना बेहद ही आसान है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 7 मई 2020 21:42 IST
ख़ास बातें
  • इंटरनेट शेयर करने का वाई-फाई हॉटस्पॉट सबसे आसान तरीका है
  • वैसे, रिलायंस जियो के आने के बाद मोबाइल हॉट-स्पॉट का इस्तेमाल बढ़ा है
  • विंडोज के साथ ऐप्पल लैपटॉप पर वाई-फाई हॉट-स्पॉट सेटअप संभव

Laptop को Wi-Fi Hotspot बनाने का तरीका

इंसान अपनी ज़रूरत के हिसाब से अजीब-अजीब परिस्थितियों में फंस जाता है। मान लीजिए कि आपके पास नेटवर्क केबल तो है, पर कोई वाई-फाई राउटर नहीं, लेकिन पांच लोगों को एक ही वक्त पर इंटरनेट इस्तेमाल करना है? या फिर आपके पास 3जी डॉन्गल है जो लैपटॉप पर काम करता है, पर वाई-फाई ऑन्ली टैबलेट के लिए किसी काम का नहीं। संभव है कि आप भी इस परिस्थिति में फंस सकते हैं। कितना अच्छा होगा कि बिना राउटर के आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को सभी यूजर्स और डिवाइस पर शेयर कर पाएं।

आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के इंटरनेट कनेक्शन को वाई-फाई के जरिए दूसरे डिवाइस के साथ शेयर कर सकते हैं, और ज्यादातर वक्त ऐसा करना बेहद ही आसान है। Mac यूजर्स को कोई परेशानी नहीं आती क्योंकि OS X में इंटरनेट शेयरिंग सेटअप करना, चंद क्लिक का काम है। हालांकि, Windows यूजर्स के लिए यह प्रोसेस थोड़ा पेंचीदा है। जटिल सेटअप प्रोसेस और विश्वसनीयता की समस्या के कारण बिल्ट-इन ऑप्शन भी कभी-कभार कारगर नहीं  
होता।
 

Windows 7, Windows 8, या Windows 8।1 पर इंटरनेट शेयरिंग

अच्छी बात यह है कि मार्कट में आपकी मशीन को वाई-फाई हॉटस्पॉट में तब्दील करने वाले कई ऐप्स उपलब्ध हैं। लेकिन इसे इस्तेमाल में लाने से पहले Microsoft की वेबसाइट पर Windows बिल्ट-इन शेयरिंग के बारे में जानकारी हासिल कर लें। उम्मीद करते हैं कि आपकी किस्मत हमसे बेहतर होगी। हम यही सुझाव देंगे कि आप इस प्रोसेस को नजरअंदाज करके थर्ड-पार्टी ऐप को इस्तेमाल में लाएं, क्योंकि आम तौर पर इसका अनुभव बेहतर रहेगा।

हमने पॉपुलर ऐप Connectify और Virtual Router Plus को टेस्ट किया। Virtual Router Plus के साथ अनुभव खराब रहा। इंस्टॉल्ड एंटी-वायरस ने इसे सिस्टम के लिए खतरनाक (Threat) बताया, और इंस्टॉलेशन के दौरान इसने कई अनवांटेड सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की कोशिश की। Connectify के साथ इस तरह की समस्या नहीं आई। आपके कम्प्यूटर को वाई-फाई हॉटस्पॉट में तब्दील करने के लिए यह एक भरोसेमंद ऐप है।

इस प्रोसेस के लिए आपको एक ऐसे Windows कम्प्यूटर का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें वाई-फाई एडप्टर (या बिल्ट-इन वाई-फाई) हो। अगर आपके कंप्यूटर में वाई-फाई नहीं है, तो आप एक खरीद लें जो यूएसबी के जरिए कनेक्ट हो जाए।
Advertisement
 

Windows मशीन को Wi-Fi हॉटस्पॉट को बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

1. Connectify को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इंस्टॉलेशन करना बेहद ही सीधा है और जब यह पूरा हो जाए तब आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर लें।

2. कंप्यूटर रीस्टार्ट करने के बाद जांच लें कि यह इंटरनेट से कनेक्टेड है या नहीं। अगर है तो Connectify हॉटस्पॉट को चलाएं।
Advertisement

3. आप ऐप में दो टैब देख पाएंगे- सेटिंग्स और क्लाइंट्स। सेटिंग्स टैब में "Create a।।।" के अंदर वाई-फाई हॉटस्पॉट पर क्लिक करें।

4. इंटरनेट टू शेयर के नीचे आप एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू देखेंगे। इसे एक्सपेंड करें और जिस कनेक्शन को शेयर करना है उसे चुनें। हमने इस ऐप को वायर्ड और वायरलेस कनेक्शन के साथ टेस्ट किया, दोनों ही परिस्थितियों में यह ठीक से काम कर रहा था।
Advertisement

5. मेन्यू में आप कई और विकल्प देख पाएंगे। वाई-फाई के लिए पासवर्ड डालें। स्टार्ट हॉटस्पॉट पर क्लिक करें।
Advertisement

बस आपको इतना ही करने की जरूरत है। अब आपके दूसरे डिवाइस Connectify-me नाम से एक वाई-फाई नेटवर्क डिटेक्ट करने लगेंगे। पासवार्ड डालें और बिना किसी परेशानी के इंटरनेट इस्तेमाल करें।



Connectify एक पेड ऐप है, लेकिन कुछ कम फीचर्स के साथ इसका फ्री वर्जन भी उपलब्ध है। आप फ्री वर्जन की मदद से हॉटस्पॉट तो बना सकते हैं, पर सबसे बड़ी खामी यह है कि हर 30 मिनट बाद यह अपने आप डिसकनेक्ट हो जाएगा और हर बार एक पॉप-अप दिखेगा, जिसमें आपसे प्रो वर्जन खरीदने के लिए पूछा जाएगा। आपको हर बार हॉटस्पॉट को मैनुअली री-इनेबल करना होगा।

प्रो वर्जन में ज्यादा फीचर्स हैं और एक साल के लाइसेंस की कीमत है $25 (1,550 रुपये) व लाइफ टाइम के लिए $40 (2,450 रुपये)। इस वर्जन में अनलिमिटेड हॉटस्पॉट अपटाइम के अलावा कस्टम हॉटस्पॉट नेमिंग, 3जी और 4जी नेटवर्क(यूएसबी इंटरनेट डॉन्गल) से इंटरनेट शयेरिंग और एडवांस्ड फायरवाल कंट्रोल्स जैसे फीचर्स हैं।
 

OS X पर इंटरनेट शेयरिंग

Mac यूजर्स के लिए यह प्रोसेस बेहद ही आसान है। इस तरह से आप Mac का इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकते हैं।

1. सिस्टम प्रेफरेंसेज खोलें। इसके बाद शेयरिंग में जाएं। फिर इंटरनेट शेयरिंग को चेक करें।

2. दायीं तरफ शेयर योर कनेक्शन के बाद बने ड्रॉप-डाउन मेन्यू को एक्सपेंड करें, शेयर किए जाने वाले कनेक्शन को चुनें। आप Ethernet, Wi-Fi, Bluetooth या iPhone USB के जरिए इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकते हैं।

अगर आप iMac, Mac Pro, या MacBook Pro पर वायर्ड इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आम तौर पर आप Ethernet चुनना चाहेंगे। अगर आप अपने MacBook Air के लिए एक्सटर्नल Ethernet एडप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप USB Ethernet या Thunderbolt Ethernet चुनना चाहेंगे। हालांकि, यह आपके डॉन्गल पर निर्भर करेगा (सामान्य तौर यह यूएसबी होता है)।

3. उसके नीचे, To computers using के बगल में  एक बॉक्स बना है। यहां पर आपको वाई-फाई के बगल वाले बॉक्स में टिकमार्क करना होगा।

4. इसके बाद बॉक्स के नीचे वाई-फाई ऑप्शन्स बटन पर क्लिक करें। नेटवर्क चुनें, फिर सिक्योरिटी टाइप और पासवर्ड व वेरीफाई फील्ड में पासवर्ड डालें। हम आपको यही सुझाव देंगे कि सिक्योरिटी ऑप्शन में नन (None) चुनने के बजाए आप पासवार्ड डालें। आप चैनल को डिफॉल्ट वैल्यू पर छोड़ सकते हैं, अगर आपको नहीं पता कि आप क्या कर रहे हैं। ओके पर क्लिक करें।

5. अगर आपका कनेक्शन एक्टिव है, तो आप एक ग्रीन आइकन देख पाएंगे। इसके अलावा सिस्टम प्रेफरेंसेज के अंदर इंटरनेट शेयरिंग टैक्स्ट देख पाएंगे।



बस हो गया! आप दूसरे डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट कर उसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

आप इस तरह से अपने पीसी या Mac को वाई-फाई हॉटस्पॉट में तब्दील कर सकते हैं। क्या ऐसा करने का कोई और तरीका भी उपलब्ध है, तो कमेंट बॉक्स के जरिए हमें बताएं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Laptop, Mac, PC, WiFi Hotspot

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक
  2. Top Smartphones Under Rs 50,000: प्रीमियम सेगमेंट में टॉप ऑप्शन हैं ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन!
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
  2. Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे
  3. आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक
  4. MG Motor ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster, 200 kmph की टॉप स्पीड 
  5. iQOO जल्द लॉन्च करेगी Z10 Turbo+, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट
  6. Battlefield 6 गेम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 31 जुलाई को दिखाया जाएगा मल्टीप्लेयर गेमप्ले; यहां देखें वीडियो
  7. Honor Pad X7 टैबलेट 7020mAh बैटरी, लेटेस्ट Android 15 OS के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  8. भारत ने किया ULPGM-V3 का सफल टेस्ट, ड्रोन से छोड़ी जाती है मिसाइल, जानें सब कुछ
  9. Amazon की Great Freedom Festival 2025 Sale 1 अगस्त से होगी शुरू, मिलेंगे ये ऑफर्स
  10. Lava ने 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला किफायती फोन Blaze Dragon 5G किया लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.