लैपटॉप स्क्रीन को गलत तरीके से साफ करना डिस्प्ले की कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकता है। इस गाइड में बताया गया है कि किन चीजों का यूज करना चाहिए, किनसे बचना है और स्क्रीन को सुरक्षित तरीके से कैसे साफ करें।
Photo Credit: Unsplash/ Giorgio Trovato
लैपटॉप स्क्रीन साफ करना एक सीधी-सी बात लग सकती है, लेकिन गलत तरीके से किया गया सफाई का एक छोटा-सा स्टेप भी डिस्प्ले को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है। आज जब हम रोज काम, स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए स्क्रीन के सामने रहते हैं, धूल, फिंगरप्रिंट, दाग और स्मज जल्दी जमा हो जाते हैं। कई लोग पानी, टिश्यू या किसी भी क्लीनर का इस्तेमाल कर देते हैं, लेकिन मॉनिटर की कोटिंग बेहद नाज़ुक होती है। यही वजह है कि सही तरीका जानना आपके लैपटॉप की लाइफ और क्लैरिटी दोनों के लिए जरूरी है। इस फीचर आर्टिकल में आसान भाषा में पूरा प्रोसेस समझाया गया है, क्या इस्तेमाल करना चाहिए, क्या बिल्कुल नहीं करना चाहिए और कैसे कुछ मिनटों में स्क्रीन को नए जैसा बनाया जा सकता है।
सफाई हमेशा उसी स्क्रीन पर करनी चाहिए जो बंद हो और गर्म न हो। बंद स्क्रीन पर दाग और धूल साफ दिखाई देते हैं और इससे स्टैटिक चार्ज भी कम रहता है, जिससे धूल हटाने में आसानी मिलती है। अगर बैटरी रिमूवेबल है तो उसे निकालना भी बेहतर होता है।
स्क्रीन पर कभी भी टिश्यू, किचन पेपर, नैपकिन या कपड़े का टुकड़ा इस्तेमाल न करें। ये सतह पर बेहद बारीक खरोंच के निशान छोड़ देते हैं। एक साफ और मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़ा ही सबसे अच्छा और सेफ ऑप्शन है। हल्के, गोल घुमाव वाले मोशन में स्क्रीन को धीरे-धीरे पोंछें। ज्यादा प्रेशर देने से डिस्प्ले को नुकसान हो सकता है।
ज्यादातर घरेलू क्लीनर में अमोनिया, अल्कोहल और केमिकल्स होते हैं, जो स्क्रीन की एंटी-ग्लेयर और प्रोटेक्टिव कोटिंग को खराब कर देते हैं। अगर स्क्रीन पर सिर्फ धूल है तो सूखे माइक्रोफाइबर क्लॉथ से ही काम हो जाता है। जिद्दी दाग के लिए डिस्टिल्ड वाटर लें। कपड़े पर थोड़ी मात्रा हल्के से लगाएं। ध्यान रखें कि स्क्रीन पर कभी भी सीधे स्प्रे न करें। गीला नहीं, बस हल्का-सा नम कपड़ा ही इस्तेमाल करें।
आजकल बाजार में एल्कोहोल-फ्री, अमोनिया-फ्री स्क्रीन क्लीनर्स मिलते हैं जो खासतौर पर LCD/LED/OLED डिस्प्ले के लिए बने होते हैं। ये सुरक्षित होते हैं लेकिन फिर भी नियम वही है, इसे कपड़े पर लगाएं, स्क्रीन पर नहीं।
कई लोग स्क्रीन साफ करते हुए नीचे की ओर बहता पानी या नमी नहीं देखते, जो कीबोर्ड में जा सकते हैं। कपड़ा हमेशा थोड़ा-सा ही नम रखें ताकि ड्रिपिंग का खतरा न रहे।
स्क्रीन पोंछते समय रगड़ना नहीं है। हल्के-हल्के स्ट्रोक में दाग हट जाते हैं। अगर कोई जिद्दी स्पॉट बच जाए तो थोड़ा गीला कपड़ा लेकर केवल उसी दाग के ऊपर स्ट्रोक करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus Turbo 6 सीरीज हुई लॉन्च: जानें 9000mAh बैटरी, 16GB तक रैम वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की कीमत
इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए इस इस्लामिक देश ने दी क्रिप्टो माइनिंग को मंजूरी....
CES 2026: ग्लोबल मंच में भारतीय EV ब्रांड का दमखम! अब बिना रेयर अर्थ चलेगी इलेक्ट्रिक बाइक