Asus ने भारत में दो नए AI लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जिनमें पहला Zenbook S16 और दूसरा Vivobook 16 है। दोनों मॉडल AMD के लेटेस्ट Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर पर चलते हैं और कंपनी के मुताबिक, इनमें Copilot+ फीचर्स और AI-एक्सेलेरेटेड टास्क के लिए सपोर्ट मौजूद है। Zenbook S16 में 16-इंच की 3K OLED टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट शामिल है। Vivobook 16 में 16-इंच की IPS स्क्रीन है, जो 300 निट्स ब्राइटनेस और एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ आती है।
Asus Zenbook S16, Vivobook 16 price in India, availability
Asus Zenbook S16 की कीमत 1,49,990 रुपये और Vivobook 16 की कीमत 75,990 रुपये रखी गई है। दोनों डिवाइसेज Asus
एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। कलर ऑप्शन और लॉन्च ऑफर्स की जानकारी कंपनी ने फिलहाल शेयर नहीं की है।
Asus Zenbook S16 specifications
Zenbook S16 में AMD Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर के साथ XDNA 2 आधारित NPU दिया गया है, जो कंपनी के अनुसार 50 TOPS की परफॉर्मेंस देता है। इसके साथ 24GB LPDDR5X RAM और 1TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज मिलता है। ग्राफिक्स के लिए Radeon 860M इंटीग्रेटेड GPU मौजूद है। डिवाइस का वजन 1.5 किलो है और इसकी मोटाई 1.1 cm बताई गई है। बॉडी CNC-मशीन एलुमिनियम और Ceraluminum मटीरियल से बनी है।
Zenbook S16 में 16-इंच की 3K OLED टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट शामिल है। डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गामट को कवर करती है और 500 निट्स की HDR ब्राइटनेस देता है। Zenbook S16 में दो USB4 Type-C पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट, एक USB 3.2 Type-A, SD कार्ड रीडर और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। डिवाइस में 78Wh बैटरी और फास्ट टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट भी है। ऑडियो के लिए छह-स्पीकर सेटअप है, जिसे Dolby Atmos के साथ ट्यून किया गया है।
Asus Vivobook 16 specifiations
Vivobook 16 भी उसी Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर पर चलता है लेकिन इसमें RAM 16GB DDR5 है और स्टोरेज 512GB PCIe 4.0 SSD। इसमें 16-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1200 पिक्सल और ब्राइटनेस 300 निट्स तक है। इसमें एंटी-ग्लेयर कोटिंग मौजूद है। डिवाइस का वजन 1.88 किलो है और यह 1.79 cm मोटा है। हिंग डिजाइन 180 डिग्री तक ओपन हो सकता है।
Vivobook 16 में दो USB 3.2 Gen 1 Type-A और दो USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट दिए गए हैं, जिनमें पावर डिलीवरी और डिस्प्ले आउटपुट सपोर्ट है। HDMI 2.1 और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है। ऑडियो के लिए Dirac स्टीरियो स्पीकर और SonicMaster ट्यूनिंग मिलती है। डिवाइस में 42Wh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।