Asus Chromebook CM14 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह मीडियाटेक के कॉम्पैनियो प्रोसेसर से लैस है। दावा है कि यह मिलिट्री-ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसकी स्लीक और मैटलिक चेसिस में 180-डिग्री 'ले-फ्लैट' हिंग वाला डिस्प्ले है। आसुस का दावा है कि लैपटॉप को एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। यह लैपटॉप सिंगल मेमोरी और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च हुआ है और खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
Asus Chromebook CM14 price in India, availability
Asus Chromebook CM14 को ग्रेविटी ग्रे कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसकी कीमत 26,990 रुपये है। यह
एमेजॉन के जरिए खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
Asus Chromebook CM14 specifications, features
Asus Chromebook CM14 में 14 इंच का फुल एचडी एंटी ग्लेयर नॉन टच एलसीडी डिस्प्ले है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट, 220 निट्स की ब्राइटनेस और 16:9 का एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करता है। इसमें मीडियाटेक का कॉम्पैनियो 520 CPU लगाया गया है, जिसके साथ ARM Mali G52 MP2 GPU और 8 जीबी LPDDR4x रैम दी गई है। यह गूगल क्रोम ओएस के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आता है और 128 जीबी eMMC स्टोरेज से लैस है।
Asus Chromebook CM14 में 720p का वेब कैमरा दिया गया है। प्राइवेसी शटर के अलावा इनबिल्ट फेस AE फीचर भी उसमें है। इसका कीबोर्ड जेस्चर इनपुट को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
Asus Chromebook CM14 में 42Wh 2 सेल बैटरी है। यह 45वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए यह लैपटॉप Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.3 से लैस है। इसमें 2 USB 3.2 Gen 1 टाइप-सी पोर्ट, एक USB 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट, एक 3.5mm 2-in-1 माइक्रोफोन/हेडफोन जैक और एक एसडी कार्ड रीडर लगाया गया है। लैपटॉप का वजन 1.45 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।