Apple 'Scary Fast' launch event : ऐपल का 'स्केरी फास्ट' (Scary Fast) लॉन्च इवेंट 30 अक्टूबर को शाम 5 बजे होने वाला है। भारतीय समयानुसार यह मंगलवार को सुबह 5:30 बजे होगा। उम्मीद है कि कंपनी इस लॉन्च इवेंट में अपने नए कंप्यूटरों को अनवील करेगी। खास है कि यह कंपनी का ऐसा पहला इवेंट होगा जो शाम को आयोजित हो रहा है। और सबसे खास बात कि कंपनी इस इवेंट में अपने नए मैक मॉडल्स को अनवील करने की प्लानिंग कर रही है। एक टीजर के जरिए यह जानकारी सामने आ चुकी है।
Apple's 'Scary Fast' event ऐसे देखें LIVE
जैसाकि हमने बताया ऐपल 'स्केरी फास्ट' इवेंट भारत में कल सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा। यह कंपनी के हेडक्वॉर्टर Apple पार्क, कैलिफोर्निया में आयोजित किया जा रहा है। अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं, तो Apple.com वेबसाइट या कंपनी के YouTube चैनल पर जा सकते हैं। Apple TV+ ऐप के जरिए भी इसे लाइवस्ट्रीम किया जा सकेगा। यूट्यूब पर भी इस इवेंट को देखा जा सकेगा।
Apple's 'Scary Fast' event से क्या है उम्मीद?
ऐपल इवेंट का इनवाइट ऐपल लोगो पर क्लिक करते ही मैक लोगो पर स्विच हो जाता है। इससे यह क्लियर हो जाता है कि मंगलवार की सुबह कंपनी कौन-कौन से प्रोडक्ट्स को अनवील करेगी। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में Apple M3 प्रोसेसर से लैस अपने पहले Mac कंप्यूटर को अनवील करेगी। यह कंपनी का पहला प्रोसेसर है, जिसे 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। यह
iPhone 15 Pro मॉडल के नए A17 Pro प्रोसेसर की तरह ही है।
इस लॉन्च इवेंट में कंपनी एक नए iMac का ऐलान भी कर सकती है। यह कंपनी के 2021 मॉडल का पहला अपग्रेड हो सकता है। जानकारी के अनुसार, परफॉर्मेंस के मामले में नए iMac में बड़ा बदलाव आ सकता है, लेकिन डिजाइन में खास चेंज की उम्मीद नहीं है।
इस इवेंट में कंपनी 14 इंच और 16 इंच मैकबुक प्रो मॉडल के नए मॉडल्स को भी पेश कर सकती है। दोनों लैपटॉप में ऐपल का एम3 प्रो और एम3 मैक्स प्रोसेसर होने की उम्मीद है। यह एम2 प्रो और एम2 मैक्स प्रोसेसर से ज्यादा बेहतर परफॉर्म करते हैं। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, कंपनी मैक मिनी, मैक स्टूडियो, 13 इंच का मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर के नए मॉडल लॉन्च करेगी, ऐसी उम्मीद नहीं है।