Mi Wireless Power Bank 30W चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi का यह नया पावर बैंक वायरलेस चार्जिंग स्टैंड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पावर बैंक की में 10,000 एमएएच लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी दी गई है। इसमें आपको ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेगा। साथ ही इस पावर बैंक में कनेक्टिंग डॉक दिया गया है, जिसमें चार्ज करने के लिए 5 कनेक्टर/पोगो पिंस दी गई हैं। कनेक्टिंग डॉक पर रखे जाने के बाद यह पावर बैंक वायरलेस स्मार्टफोन के लिए चार्जिंग स्टैंड बन जाता है, जो कि देखने में Pixel स्टैंड की तरह लगता है, जिसे Google द्वारा लॉन्च किया गया था।
Mi Wireless Power Bank 30W price
मी वायरलेस पावर बैंक 30 वॉट की कीमत चीन में CNY 199 (लगभग 2,100 रुपये) है और इसके लिए प्री-ऑर्डर भी चीन में
Mi.com पर शुरू हो गए हैं। जैसे कि हमने बताया यह पावर बैंक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल, चीन से बाहर इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Mi Wireless Power Bank 30W features
मी वायरलेस पावर बैंक 30 वॉट में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को दर्शाने के लिए ब्लैक कलर फिनिश और यह वायरलेस चार्जिंग आइकन दिया गया है। इसमें 10,000 एमएएच लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी दी गई है, लेकिन इसकी रेटेड क्षमता केवल 5,600 एमएएच की है। शाओमी का यह पावर बैंक डॉक के साथ आता है, जिसमें चार्ज करने के लिए पांच पोगो पिंस दी गई है। डॉक्ट के साथ कनेक्ट होने पर यह पावर बैंक वर्टिककल वायरलेस चार्जर बन जाता है।
अगर आपको अपना स्मार्टफोन चार्ज करना है, तो बस इस पावर बैंक को डॉक पर रख दें और फिर वायरलेस चार्ज करने के लिए उस पर अपना स्मार्टफोन रख दें। उस वक्त डॉक पावर बैंक को चार्ज करेगा और पावर बैंक आपके स्मार्टफोन को चार्ज करेगा। पावर बैंक के साइड में दी गई एलईडी लाइट पावर बैंक के बैटरी लेवल को दिखाता है। वहीं, डॉक कनेक्ट होने पर इसमें लाइट जलती है।
पोर्ट की बात करें, तो यह पावर बैंक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट के साथ आता है जिसकी मैक्सिमम आउटपुट क्षमता 27 वॉट की है। इसके अलावा इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम आउटपुट क्षमता 30 वॉट की है। यह पावर बैंक 30 वॉट तक वायरलेस तरीके से भी डिवाइस को चार्ज करने की क्षमता रखता है, हालांकि यह इस पर भी निर्भर करता है कि डिवाइस कितने वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
यदि आप अपने पावर बैंक को डॉक के साथ चार्ज नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ भी चार्ज कर सकते हैं जिसमें आपको 18 वॉट मैक्सिमम पावर इनपुट मिलता है। वहीं, पोगो पिंस के साथ चार्ज करने पर पावर बैंक 10 वॉट मैक्सिमम पावर इनपुट प्रदान करता है।