Xiaomi ने भारत में नए 20000 एमएएच बैटरी वाले Mi Power Bank 2i को लॉन्च कर दिया है। नए पावर बैंक का केवल ब्लैक कलर वेरिएंट उतारा गया है जिसकी कीमत 1,499 रुपये तय की गई है। मी पावर बैंक 2आई कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें हाई डेनसिटी लिथियम पॉलीमर बैटरी इंटीग्रेट है और यह डुअल यूएसबी पोर्ट सपोर्ट और दो-वे क्विक चार्जिंग प्रदान करता है। शाओमी ने वेबसाइट पर 10000 एमएएच वाले मी पावर बैंक 2आई को भी लिस्ट किया हुआ है जिसकी कीमत 899 रुपये है।
जैसा कि हमने आपको बताया 20000 एमएएच बैटरी वाले मी पावर बैंक 2आई की कीमत 1,499 रुपये है। पावर बैंक
मी डॉट कॉम पर उपलब्ध है, दूसरी ओर
10,000 एमएएच वेरिएंट रेड, ब्लैक और ब्लू वेरिएंट में मिलता है। शाओमी का दावा है कि 20000 एमएएच वाला मी पावर बैंक 2आई
Redmi K20 Pro या
Redmi Note 7 Pro को तीन बार तक चार्ज कर सकता है। यह आईओएस डिवाइस को भी सपोर्ट करता है और iPhone 8 को 7.2 बार तक चार्ज कर सकता है।
इसमें लो पावर चार्जिंग मोड दिया गया है जो पावर बटन को दो बार दबाने से एक्टिवेट हो जाता है, यह मोड ब्लूटूथ हेडसेट और फिटनेस बैंड के लिए उपयुक्त है। पावर बैंक एलईडी इंडीकेटर के साथ आता है जो बैटरी खपत का संकेत देता है और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसकी लंबाई-चौड़ाई 150.6x72.3x26.3 मिलीमीटर है। 18 वॉट के चार्जर से यह 6.7 घंटे में चार्ज हो जाता है और 10 वॉट के चार्जर से लगभग 10 घंटे का समय लगता है।