एक दिन में 1 करोड़ गंवाने के बाद इस Dogecoin अरबपति ने कॉइन को लेकर लिया ये फैसला!

Dogecoin की कीमत में कुछ ही महीनों में कई गुना वृद्धि हुई है, जिसने कई लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। मगर उनमें से कई ने एक महीने के भीतर हुई दो बाजार दुर्घटनाओं में रकम भी अच्छी-खासी गंवाई है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 28 जून 2021 16:08 IST
ख़ास बातें
  • पिछले दो महीने से क्रिप्टो बाजार में आ रहे बड़े उतार चढ़ाव।
  • डॉजकॉइन में निवेश करने के बाद कॉन्टेसोटो बन गए थे रातों रात अरबपति।
  • वर्तमान में भारत में डॉजकॉइन की कीमत 19.1 रुपये है।

निवेश में हुए नुकसान के बाद भी कोन्टेसोटो ने 'HODL' का संदेश दिया है। वह अभी भी कॉइन नहीं बेचना चाहते हैं।

Dogecoin की कीमत में कुछ ही महीनों में कई गुना वृद्धि हुई है, जिसने कई लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। मगर उनमें से कई ने एक महीने के भीतर हुई दो बाजार दुर्घटनाओं में रकम भी अच्छी-खासी गंवाई है। फिर भी किसी तरह शुरुआती निवेशकों का अभी भी विश्वास बरकरार है। ज्यादातर इसलिए क्योंकि उन्होंने देखा कि इस साल के पहले चार महीनों के दौरान उनके निवेश में अभूतपूर्व दर से वृद्धि हुई है। एक 33 वर्षीय व्यक्ति ने हाल ही में दावा किया था कि वह दो महीने के भीतर डॉजकॉइन करोड़पति बन गया था। मगर सोमवार 21 जून को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट क्रैश ने उसके निवेश का एक बड़ा हिस्सा मिटा दिया। Glauber Contessoto ने 5 फरवरी को Dogecoin में 2,50,000 डॉलर (लगभग 1.85 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश किया था, जिसने 15 अप्रैल को उसे करोड़पति बना दिया।

कॉन्टेसोटो मई में हुए मार्केट क्रैश से बच गया मगर 21 जून को दूसरा क्रैश हुआ जो मंगलवार तक बढ़ा। इसमें चीन द्वारा क्रिप्टो ट्रेडिंग और माइनिंग को रोकने के अपने प्रयासों को दोगुना करने के बाद उसके दो महीने पुराने अरबपति के तमगे को छीन लिया।

CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्टेसोटो की क्रिप्टोकरेंसी होल्डिंग्स, जिसमें केवल डॉजकोइन था, अकेले मंगलवार को 1,67,000 डॉलर (लगभग 1.23 करोड़ रुपये) की गिरावट के साथ 8,31,538 डॉलर (लगभग 6.16 करोड़ रुपये) के निचले स्तर पर पहुंच गई। क्रिप्टोकरेंसी की व्यापक बिक्री के बीच इस महीने भारत में डॉजकॉइन की कीमत में तेजी से गिरावट आई है। CoinDesk के अनुसार मीम आधारित यह करेंसी 28 जून को दोपहर बाद 3 बजे (IST) पर 19.1 (लगभग 0.26 अमेरिकी डॉलर) पर ट्रेड कर रही थी। 

जब Contessoto ने Dogecoin को खरीदा, तो इसकी कीमत लगभग USD 0.04 (लगभग 3 रुपये) थी। 8 मई को यह लगभग 0.73 डॉलर (लगभग 54 रुपये) के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जिससे कॉन्टेसोटो की हिस्सेदारी 2 मिलियन डॉलर (लगभग 14.83 करोड़ रुपये) से अधिक हो गई। उसके बाद डॉजकॉइन में उतार-चढ़ाव होने लगा लेकिन कॉन्टेसोटो लंबे समय तक उम्मीद लगाए रहा। डिप्स के दौरान उसने और भी डॉजकॉइन खरीदे और कीमतों में गिरावट के बावजूद उसने इन्हें बेचने से इनकार कर दिया।

अगर बिटकॉइन और इथेरियम भी (हिट) नहीं थे, तो मुझे चिंता होगी।" कॉन्टेसोटो ने सीएनबीसी को बताते हुए कहा। 
वह अभी भी डॉगकॉइन के बारे में उम्मीद बनाए हुए है और कह रहा है कि उसकी योजना कम से कम एक साल तक इसमें निवेशित रहने की है। "अल्पावधि में जो कुछ भी होता है वह मेरे लिए मायने नहीं रखता क्योंकि मैं आने वाले वर्षों के लिए 'HODL' डॉजकॉइन को ही देख रहा हूं।"
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Pornhub के यूजर्स 80% घटे, Google और Microsoft से लगाई गुहार!
  2. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Oppo Reno 15C फोन, लीक में खुलासा
  3. 12 महीने तक 400Mbps इंटरनेट, Prime Video, Zee5 जैसे 16 OTT फ्री, 300 TV चैनल वाला Excitel का बेस्ट प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Pornhub के यूजर्स 80% घटे, Google और Microsoft से लगाई गुहार!
  2. OnePlus 15T लॉन्च होगा 165Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी के साथ!
  3. 12GB रैम, 50MP कैमरा, 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Oppo Reno 15C फोन, लीक में खुलासा
  4. घर में आए चोर पीट लेंगे सिर! Xiaomi लाई सुपर स्मार्ट डोर लॉक, दो AI कैमरा से लैस, जानें कीमत
  5. 12 महीने तक 400Mbps इंटरनेट, Prime Video, Zee5 जैसे 16 OTT फ्री, 300 TV चैनल वाला Excitel का बेस्ट प्लान
  6. iPhone 16 पर गजब ऑफर! मिल रहा Rs 7,410 सस्ता, देखें बेस्ट डील्स
  7. Smartphone की सफाई इस तरह करें, तो नहीं होगी कोई दिक्कत ...
  8. Honda के Activa e, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रुकी मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक नहीं बिकना हो सकता है कारण 
  9. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
  10. Rs 1,999 में मिल रहे Rs 8 हजार के JBL हेडफोन! Amazon का सबसे धांसू ऑफर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.