ZTE Blade L9 को कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तौर पर मैक्सिको में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन कीमत के हिसाब से ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। यह फोन Android Go एडिशन पर काम करता है। इसमें आपको लो-रिजॉल्यूशन 5 इंच डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन SC7731E Unisoc प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम मौजूद है। साथ ही इसमें 2,000mAh की बैटरी मौजूद है। ज़ेडटीई ब्लैड एल9 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
ZTE Blade L9 price and availability
ZTE Blade L9 स्मार्टफोन की
कीमत मैक्सिको में MXN 1,699 (लगभग 6,147 रुपये) है, जिसमें फोन का 1 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। जैसे कि हमने बताया इस फोन में कंपनी ने दो कलर ऑप्शन पेश किए हैं, वो हैं ब्लैक और ब्लू। फिलहाल, फोन की अंतररासष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
ZTE Blade L9 specifications and features
ज़ेडटीई ब्लेड एल9 स्मार्टफोन Android 11 Go Edition पर काम करता है। इसमें 5 इंच (960 x 480 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसके अलावा फोन SC7731E Unisoc प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए ज़ेडटीई ब्लेड एल9 स्मार्टफोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।
ज़ेडटीई ब्लेड एल9 फोन की बैटरी 2,000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी विकल्प में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है।