जेडटीई (ZTE) ब्रांड ने बुधवार को शंघाई में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस में मिड-रेंज स्मार्टफोन जेड़टीई ब्लेड डी6 (ZTE Blade D6) लॉन्च किया। इवेंट में कंपनी के स्मार्टहोम प्लेटफॉर्म की भी झलक देखने को मिली। स्मार्टफोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, पर कंपनी का कहना है कि हैंडसेट अगले कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया, रूस और जापान के मार्केट में बिकने लगेगा, इसके बाद अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।
डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय फीचर वाले ZTE Blade D6 हैंडसेट का डिजाइन प्रोफाइल आईफोन 6 प्लस (iPhone 6 Plus) से काफी मेल खाता है। इस स्मार्टफोन में भी हाई-ग्रेड एल्यूमिनियम 6013 एलॉय बॉडी है और यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर MiFavor 3.2 UI का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) रिजॉल्यूशन IPS डिस्प्ले है। डिवाइस 64-bit 1.3GHz quad-core Mediatek MT6735 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके साथ हैंडसेट में 2GB का रैम (RAM) है और ARM Mali-T720 GPU प्रोसेसर के साथ इंटिग्रेटेड है।
ZTE Blade D6 में डुअल एलईडी ट्रू टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 88 डिग्री वाइड एंगल लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन के साथ यूजर को कई फोटोग्राफी फीचर मिलेंगे, जैसे कि ब्यूटिफिकेशन ऑप्शन, स्माइल शटर फंक्शन, हाई डेफनिशन शूटिंग और ऑटो पनोरमा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले इस डिवाइस में ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई और यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर हैं।
हैंडसेट में 2200mAh की बैटरी है। ZTE Blade D6 की मोटाई 6.95mm है और वजन 120 ग्राम। हैंडसेट में थ्री इन 2 '3 in 2' ट्रे होल्डर है, जिसमें माइक्रो-सिम के साथ नैनो-सिम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नैनो-सिम कार्ड के स्लॉट का इस्तेमाल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर भी किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन पिंक, गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।
ZTE ने इस इवेंट में अपने स्मार्टहोम प्लेटफॉर्म की भी घोषणा की, जिसका इस्तेमाल करके यूजर अपने घर पर हर दिन इस्तेमाल होने वाले डिवाइस जैसे कि लाइट स्विच और बेबी मॉनिटर से कनेक्ट कर सकेंगे। यूजर ऐप का इस्तेमाल करके वायरलेस प्रोटोकॉल, जिंगबी (ZigBee) और 4G LTE कनेक्शन के जरिए कनेक्ट कर पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: