ZTE ने ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन चीन के ह्यूमन स्पेसफ्लाइट को सेलिब्रेट करता है। आपको बता दें कि रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा चीन यह उपलब्धि हासिल करने वाला इकलौता तीसरा देश है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस स्मार्टफोन की बात की जाए तो यह लगभग स्टैंडर्ड वर्जन जैसा ही है। ZTE Yuanhang 40 Pro Plus Starry Sky Edition की तरह यह रियर डिजाइन के मामले में अलग है। इसके अलावा इसमें एक सेकेंड्री चिप होती है और यह 4 के बजाय सिर्फ दो मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है। ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition में सिरेमिक रियर पैनल दिया गया है। यह पैनल एक इंटीग्रेटेड नैनो-कास्टिंग मोल्डिंग प्रोसेस का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है।
फोन के रियर पार्ट पर कैमरे के दोनों ओर दो रिजलाइन्स दी गई हैं जो कि स्पेसफ्लाइट की शार्प ऐजेस जैसी लगती हैं। ZTE का कहना है कि पूरा डिजाइन समय और स्थान के जरिए ट्रैवल करने वाले लाइट और शेडो से प्रेरित है। इसके अलावा फोन में एक इंडीपेंडेंट सिक्योरिटी चिप दी गई है, हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। चिपसेट Google पिक्सल के अंदर मिलने वाले टाइटन एम सीरीज सिक्योरिटी चिप्स जैसा है।
ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition की कीमत और स्टोरेज ऑप्शनZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition दो मेमोरी वेरिएंट 12GB + 512GB और 18GB + 1TB आता है। कीमत की बात करें तो 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥5,898 यानी कि 67,459 रुपये और 18GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥7,698 यानी कि 88,046 रुपये है।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन का रेगुलर वर्जन 1TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। हालांकि वह मॉडल 16GB RAM तक सीमित है। ZTE प्रीमियम स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन अब चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वहीं इसकी बिक्री 6 दिसंबर से शुरू होगी।
ZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition के स्पेसिफिकेशंसZTE Axon 40 Ultra Aerospace Edition में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1116 x 2480 पिक्सल है। इसमें Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 (4 nm) दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इसमें 64 MP का पहला कैमरा,64 MP का दूसरा कैमरा और 64 MP का तीसरा कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा है। बैटरी के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।