ZTE Axon 40 स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है। हाल ही में इस इस फोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट CMIIT पर स्पॉट किया गया था। सर्टिफिकेशन साइट पर फोन का मॉडल नम्बर A2023BH बताया गया था। ZTE Axon 40 की लॉन्च डेट अभी तक अधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है लेकिन संभावना है, फोन मार्च में लॉन्च हो सकता है। अब Axon 40 को चीन की 3C और TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।
ZTE Axon 40 specifications (Expected)
ZTE Axon 40 को चीन की 3C और
TENAA का सर्टिफिकेशन मिला है। में 6.67 इंच ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले हो सकती है जिसमें फुल एचडीप्लस रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो होगा। फोन में अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 के साथ आएगा और इसमें MiFavor UI की लेटेस्ट एडिशन लेयर होगी। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा होंगे जिसमें दूसरे सेंसर के तौर पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का मैक्रोशूटर होगा। सेल्फी के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा हो सकता है।
जेडटीई एक्सॉन 40 में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इसकी क्लॉक स्पीड 3.2GHz होगी। फोन में 6GB/ 8GB/ 12GB/ 16GB रैम के साथ 128GB/ 256GB/ 512GB/ 1TB स्टोरेज की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच होगी जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिल सकता है। ZTE Axon 40 के डायमेंशन 163.37x75.88x8.56mm मेंशन किए गए हैं और इसका वजन 199 ग्राम बताया गया है।
फोन के ये सभी स्पेसिफिकेशन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टेड हैं। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले Nubia Z40 Pro लॉन्च होना है। Nubia कंपनी ZTE की ही सब-ब्रांड है और कंपनी Z40 Pro की घोषणा कर चुकी है। यह फोन 25 फरवरी को पेश किया जाना है। Nubia Z40 Pro को भी हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन साइट CMIIT पर स्पॉट किया गया था। इसका मॉडल नम्बर NX701J मेंशन किया गया है। यह कंपनी की ओर से एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।