चीनी कंपनी
शाओमी एक बार फिर हाज़िर है और इस बार भारतीय बाज़ार में 'देश का स्मार्टफोन' लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसी महीने 'देश का स्मार्टफोन' के बारे में
जानकारी देना शुरू किया है। शाओमी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि आने वाला शाओमी स्मार्टफोन
एक बड़ी बैटरी वाला डिवाइस होगा। इसके अलावा टैगलाइन 'देश का स्मार्टफोन' से इस हैंडसेट के किफ़ायती दाम में लॉन्च किए जाने के संकेत भी मिलते हैं। यह मेड इन इंडिया फोन होगा। और अब ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने भी खुलासा कर दिया है कि आने वाला 'देश का स्मार्टफोन' फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा। कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है कि 30 नवंबर को नया शाओमी फोन लॉन्च होगा।
फ्लिपकार्ट ने आने वाले शाओमी स्मार्टफोन के लिए एक नया
पेज बना दिया है। फ्लिपकार्ट ने अपने टीज़र में हैशटैग #DeshKaSmartphone इस्तेमाल किया है। और इसके फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होने का खुलासा किया है। फ्लिपकार्ट ने शाओमी के आने वाले डिवाइस के पेज पर दो वीडियो टीज़र भी पोस्ट किए हैं। सभी टीज़र में कंपनी जोर देकर बैटरी का प्रचार कर रही है।
30 नवंबर को लॉन्च होने वाले डिवाइस में सबसे अहम दावेदारी
शाओमी रेडमी 5ए की है। इसकी एक बड़ी वज़ह है रेडमी इंडिया के हैंडल से होने वाले ट्वीट, जिसमें एक रेडमी ब्रांड डिवाइस का खुलासा किया गया था। इसके अलावा एक दूसरी वजह है इसका किफ़ायती दाम- 599 चीनी युआन (करीब 5,800 रुपये)। शाओमी अगर रेडमी 5ए डिवाइस को भारत में चीन में उपलब्ध कराए गए दाम से कम में लॉन्च करती है तो, शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन, शआोमी रेडमी 4ए से सस्ता होगा। भारत में अभी यह शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसके अलावा रेडमी 5ए की बैटरी लाइफ भी इसके पक्ष में जाती है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 8 दिन तक चलेगी जो असाधारण है। इसके अलााव यह मीयूआई 9 पर चलता है।
शाओमी रेडमी 5ए के स्पेसिफिकेशनशाओमी रेडमी 5ए में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 296 पीपीआई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। यह स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 और फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए रेडमी 5ए में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में पैनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, फेशियल रिकग्निशन के साथ आता है। 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
रेडमी 5ए मीयूआई 9 पर चलता है। फोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 140.4 x70.1x8.35 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। अभी चीन से बाहर दूसरे बाज़ारो में फोन को उपलब्ध कराने के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
शाओमी अभी हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हिस्सेदारी के लिहाज से पहले स्थान पर काबिज हुई है। ऐसा लगता है कि कंपनी इस बढ़त को किसी भी हाल में खोना नहीं चाहती और इसीलिए लगातार बजट कैटेगरी में अपने प्रभुत्व को कायम रखना चाहती है।