Xiaomi ने UltraThin Magnetic Power Bank को यूरोप के कई बाजारों में लॉन्च कर दिया है। यह 6mm स्लिम डिजाइन और 5000mAh बैटरी के साथ आता है।
Xiaomi पावर बैंक में 5000mAh बैटरी के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi ने अपने UltraThin Magnetic Power Bank की उपलब्धता को एशिया के बाहर भी एक्सपैंड कर दिया है। यह वायरलेस मैग्नेटिक पावर बैंक पहले जापान में लॉन्च किया गया था और अब इसे यूरोप के कई मार्केट्स में पेश किया जा रहा है। Xiaomi का यह नया प्रोडक्ट स्लिम डिजाइन और मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग पर फोकस करता है। कंपनी के मुताबिक, यह पावर बैंक उन यूजर्स को टारगेट करता है जो बिना ज्यादा वजन और बल्क के डेली यूज के लिए बैकअप बैटरी चाहते हैं। अल्ट्रा-थिन डिजाइन की वजह से यह वायरलेस चार्जिंग के दौरान भी भारी एक्सेसरी जैसा फील नहीं देता।
डिजाइन की बात करें तो Xiaomi UltraThin Magnetic Power Bank सिर्फ 6mm मोटा है, जो इसे मार्केट में मौजूद ज्यादातर स्मार्टफोन्स से भी पतला बनाता है। इसका वजन करीब 98 ग्राम है, जिससे यह पोर्टेबल और कैरी करने में आसान हो जाता है। पावर बैंक के बैक में रिंग-स्टाइल मैग्नेटिक अटैचमेंट दिया गया है, जो मैग्नेटिक सपोर्ट वाले स्मार्टफोन्स के साथ सिक्योर ग्रिप देता है। कंपनी का कहना है कि इस डिजाइन से यूजर्स को केबल लगाने की झंझट से राहत मिलती है और वायरलेस चार्जिंग ज्यादा सुविधाजनक हो जाती है।
Xiaomi के इस मैग्नेटिक पावर बैंक में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह वायरलेस मोड में 15W तक की चार्जिंग सपोर्ट करता है। वहीं, अगर USB Type-C केबल का इस्तेमाल किया जाए तो यह 22.5W तक की चार्जिंग आउटपुट दे सकता है। कंपनी के मुताबिक, Samsung, Xiaomi और Google के कई फ्लैगशिप Android स्मार्टफोन्स को फुल वायरलेस पावर सपोर्ट मिलता है। वहीं iPhone यूजर्स के लिए वायरलेस चार्जिंग आउटपुट 7.5W तक सीमित है, जो प्लेटफॉर्म लिमिटेशन की वजह से है।
कंपनी का कहना है कि यह पावर बैंक खासतौर पर कम्यूटर, ट्रैवलर्स और उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो मिनिमल एक्सेसरी के साथ बैकअप बैटरी रखना चाहते हैं। कीमत की बात करें तो यूके में Xiaomi UltraThin Magnetic Power Bank को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 49.99 पाउंड (करीब 6,300 रुपये) में लिस्ट किया गया है। यह प्रोडक्ट जापान और यूरोप के कुछ हिस्सों में उपलब्ध हो चुका है। हालांकि, अन्य रीजन के लिए Xiaomi ने अभी कोई कन्फर्म लॉन्च डेट शेयर नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।