Xiaomi India अपने कई लोकप्रिय स्मार्टफोन को छूट और ऑफर के साथ बेच रही है। शाओमी के हैंडसेट सस्ते में Amazon, Flipkart और कंपनी की अपने ऑनलाइन स्टोर mi.com पर उपलब्ध हैं। बता दें कि यह सेल 8 दिसंबर तक चलेगी। ये ऑफर Flipkart के बिग बिलियन शॉपिंग डेज़ सेल और अमेज़न की 'आई लव मी' सेल का हिस्सा होंगे। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सेल 8 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, Xiaomi ने अपनी वेबसाइट पर भी इन फोन को सस्ते में उपलब्ध कराया है।
Xiaomi की सेल के ऑफर
Xiaomi Poco F1 हैंडसेट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर 5,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। Poco F1 के सभी वेरिएंट को सस्ते में बेचा जा रहा है। इस हैंडसेट का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में उपलब्ध है। शाओमी पोको एफ1 का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट 25,999 रुपये में बिक रहा है। Flipkart पर इस हैंडसेट को खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक के कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
अमेज़न इंडिया की सेल में Xiaomi Redmi 6A सस्ते में उपलब्ध है। यही ऑफर शाओमी की वेबसाइट पर भी है। इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज को 6,999 रुपये में। Amazon पर इस फोन के साथ एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। Redmi 6A के अलावा Xiaomi Redmi Y2 के दोनों ही वेरिएंट दोनों ही वेबसाइट पर 1,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। आप चाहें तो Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। शाओमी के इस एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त लोकप्रिय Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन को भी 1,000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। Flipkart और Mi.com पर इस फोन के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।