चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi गुरुवार यानी 22 नवंबर को भारत में Redmi Note 6 Pro को लॉन्च करेगी। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो डुअल सेल्फी कैमरे, बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले और पी2आई कोटिंग के साथ आता है। यह लिक्विड रेपलेंट टेक्नोलॉजी के लिए लोकप्रिय है। इस सर्टिफिकेशन का मतलब है कि रेडमी 6 प्रो को पानी के छींटों से कोई नुकसान नहीं होगा। Xiaomi Redmi Note 6 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 10 पर चलता है। भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले आज हम आपको अपने लेख द्वारा बताएंगे कि रेडमी नोट 6 प्रो ने बेंचमार्क पर क्या स्कोर किया है। Redmi Note 6 Pro एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 23 नवंबर से बेचा जाएगा।
याद करा दें कि सितंबर माह में
Redmi Note 6 Pro को थाईलैंड में
लॉन्च किया गया था। भारत में
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो कितने रुपये में बेचा जाएगा, फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है। रेडमी नोट 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन Redmi Note 5 Pro से मिलते जुलते हैं तो ऐसे में उम्मीद है कि हैंडसेट का दाम 15,000 से 20,000 रुपये के बीच हो सकता है। थाइलैंड में Xiaomi ब्रांड का यह हैंडसेट THB 6,990 (लगभग 15,700 रुपये) में बेचा जाता है। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो बेंचमार्क रिजल्ट
हमने Redmi Note 6 Pro को कई बेंचमार्क ऐप्स पर टेस्ट किया। एंटूटू बेंचमार्क पर रेडमी नोट 6 प्रो ने 115,880 स्कोर किया। सीपीयू ने 56,139, जीपीयू ने 21,207, यूएक्स ने 31,245 और एमईएम ने 7,289 स्कोर किया है। गीकबेंच पर Redmi Note 6 Pro ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 1,326 और 4,866 स्कोर किया है। पीसीमार्क पर रेडमी नोट 6 प्रो वर्क 2.0 परफॉर्मेंस स्कोर 5,801 रहा। हमने जब Redmi Note 6 Pro को 3डीमार्क पर टेस्ट किया तो स्लिंग शॉट एक्सट्रीम पर 946, स्लिंग शॉट पर 1,464 तो वहीं आइस स्ट्राम अनलिमिटेड पर 19,806 स्कोर रहा। नीचे दी गई तस्वीर में आप बेंचमार्क स्कोर देख सकते हैं।
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो 3डीमार्क स्कोर
Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और कंपनी 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हासिल करने में कामयाब रही है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। संभव है कि भारत में और वेरिएंट भी लाए जाएं।
अब बात कैमरे की। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। पहले की तरह यह फोन भी 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।