शाओमी रेडमी नोट 4 बनाम एलजी के10 (2017): आपके लिए कौन है बेहतर?

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 23 फरवरी 2017 11:37 IST
ख़ास बातें
  • रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन 3 वेरिएंट जबकि के10 (2017) का एक वेरिएंट आता है
  • रेडमी नोट 4 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है
  • एलजी के10 का 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,990 रुपये में मिलेगा
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने बुधवार को 15,000 रुपये से कम में अपना के10 (2017) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। हाल ही में शाओमी ने भी 15,000 रुपये से कम कीमत में अपना रेडमी नोट 4 लॉन्च किया।  शाओमी के इस फोन की तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं। सबसे सस्ता वेरिएंट 9,999 रुपये का है और महंगा वेरिएंट 12,999 रुपये का।

शाओमी रेडमी नोट 4 और एलजी के10 (2017) किफायती दाम में अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। शाओमी की नज़र रेडमी नोट 4 को एक कामयाबी की नई ऊंचाई पर ले जाना है तो एलजी का लक्ष्य के10 के जरिए बजट मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत करने का है।

कीमत, उपलब्धता और कलर
एलजी के10 की कीमत 13,990 रुपये है। 23 फरवरी से ब्लैक, गोल्ड और टाइटेनियम कलर में रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। वहीं, 26 फरवरी से इसकी बिक्री प्रमुख ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। यह फोन एक स्टोरेज और रैम वेरिएंट में ही आता है। वहीं रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन मी डॉट कॉम (फ्लिपकार्ट) पर उपलब्ध है।

रेडमी नोट 4 के तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं- 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,999 रुपये,  3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,999 रुपये में मिलता है। रेडमी नोट 4 ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध है।
Advertisement

डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन
दोनों ही डिवाइस के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इनमें मेटल और प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। फ्रंट पैनल पर शाओमी रेडमी नोट 4 में कैपसिटिव बैकलिट नेविगेशन बटन हैं जबकि एलजी के10 में ऑनस्क्रीन बटन हैं।
Advertisement

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी नोट 4 में  5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। जबकि एलजी के10 में 5.3 इंच का एचडी  (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जबकि एलजी के10 में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट है। शाओमी रेडमी नोट 4 में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू जबकि के10 में माली-टी860एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट की भी भूमिका निभाएगा। यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं एलजी के10 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और यह एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।  शाओमी रेडमी नोट 4 अलग-अलग रैम और स्टोरेज के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ शाओमी रेडमी नोट 4 का टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये में आपका हो जाएगा। जबकि एलजी के 10 में सिर्फ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 13,990 रुपये है। यानी रेडमी नोट 4 ज्यादा बेहतर विकल्प है।

कैमरे की बात करें तो नोट 4 के रियर कैमरे का सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस है। सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एलजी के10 (2017) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह सीमॉस सेंसर और फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Advertisement

एलजी के10 (2017) के 2800 एमएएच की बैटरी की तुलना में आपको रेडमी नोट 4 में 4100 एमएएच की बैटरी मिलेगी। दोनों ही फोन 4जी और वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। नोट 4 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी के ओएस के साथ आता है। जबकि के10 (2017) एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।

एलजी के10 (2017) सबसे अहम खासियत वीआईएलटीई सपोर्ट है। 112 नंबर वाले राष्ट्रीय इमरजेंसी नंबर के लिए भी सपोर्ट मौज़ूद है। एलजी के10 (2017) 9 क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा। बाकी डिपार्टमेंट में इसे रेडमी नोट 4 से मजबूत चुनौती मिलती है, ख़ासकर कीमत और बड़ी बैटरी के लिहाज से।
Advertisement

अन्य अंतर
हमने एलजी के10 (एलटीई) का रिव्यू नहीं किया है। हालांकि, इसमें कुछ भी ऐसा खास नहीं है कि आप इसे ही खरीदना चाहें। अगर एलजी फोन में ज्यादा रैम और स्टोरेज व बेहतर डिस्प्ले देती तो अच्छा होता। फोन में डुअल सिम स्लॉट और एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट का होना अच्छी बात है। और यह दमदार परफॉर्मेंस वाले रेडमी नोट 4 से स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के मामले में कहीं पीछ दिखाई देता है। सेल में चंद सेकेंड में सोल्ड आउट हो जाने वाले रेडमी नोट 4 की तुलना में एलजी के10 को खरीदना आसान है।

वहीं, शाओमी रेडमी नोट 4 एक बेहतरीन पैकेज है। लेकिन हाइब्रिड सिम स्लॉट, क्विक चार्जिंग सपोर्ट का ना होना और बहुत ज़्यादा प्रीलोडेड ऐप्स जैसी कमियां खटकती हैं। हमारा मानना है कि रेडमी नोट 4 अपने सेगमेंट या थोड़े महंगे रेंज वाले स्मार्टफोन को मज़बूत चुनौती देगा। डिज़ाइन, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन चैंपियन है। जिन यूज़र को बजट में बड़े डिस्प्ले और अच्छी बैटरी लाइफ वाला फोन चाहिए, उनके लिए रेडमी नोट 4 अच्छा विकल्प है।
 
एलजी के10 (2017) बनाम शाओमी रेडमी नोट 4

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
-
डिज़ाइन रेटिंग
-
डिस्प्ले रेटिंग
-
सॉफ्टवेयर रेटिंग
-
परफॉर्मेंस रेटिंग
-
बैटरी लाइफ रेटिंग
-
कैमरा रेटिंग
-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
-

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
5.30 इंच5.50 इंच
प्रोसेसर
मीडियाटेक एमटी6750वीक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625
फ्रंट कैमरा
5-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
13-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल
रैम
2 जीबी4 जीबी
स्टोरेज
16 जीबी64 जीबी
बैटरी क्षमता
2800 एमएएच4100 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 7.0एंड्रॉ़यड 6.0
रिज़ॉल्यूशन
720x1280 पिक्सल1080x1920 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
5.305.50
रिज़ॉल्यूशन
720x1280 पिक्सल1080x1920 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
277401
आस्पेक्ट रेशियो
-16:9

हार्डवेयर

प्रोसेसर
1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
MediaTek MT6750Qualcomm Snapdragon 625
रैम
2 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
16 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
2000128

कैमरा

रियर कैमरा
13-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)
रियर फ्लैश
एलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा
5-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल (f/2.0)
रियर ऑटोफोकस
-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
-MIUI 8

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 बी/जी/एन802.11 ए/बी/जी/एन
ब्लूटूथ
हांहां
एनएफसी
नहींनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्ट
नहींहां
यूएसबी ओटीजी
हांहां
सिम की संख्या
22
Wi-Fi Direct
नहींनहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)
नहींनहीं
माइक्रो यूएसबी
-हां

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिममाइक्रो सिम
4जी/ एलटीई
हांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहां

सेंसर

कंपास/ मैगनेटोमीटर
हांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहां
जायरोस्कोप
हांहां
बैरोमीटर
नहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसर
नहींनहीं
फिंगरप्रिंट सेंसर
-हां

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. JioFinance लेकर आया ‘Jio Gold 24K Days’ ऑफर – डिजिटल गोल्ड खरीदने पर मिलेगा 2% एक्स्ट्रा गोल्ड और लाखों के इना
  2. Nubia Red Magic 11 Pro सीरीज हुई लॉन्च: इसका एयर + लिक्विड कूलिंग का कॉम्बो गेमर्स को चौंका देगा! जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nubia Red Magic 11 Pro सीरीज हुई लॉन्च: इसका एयर + लिक्विड कूलिंग का कॉम्बो गेमर्स को चौंका देगा! जानें कीमत
  2. JioFinance लेकर आया ‘Jio Gold 24K Days’ ऑफर – डिजिटल गोल्ड खरीदने पर मिलेगा 2% एक्स्ट्रा गोल्ड और लाखों के इनाम
  3. आपकी प्राइवेट Zoom मीटिंग पर हो सकती है हैकर की नजर, सरकार ने यूजर्स को दी चेतावनी!
  4. Baaghi 4 OTT Release: टाइगर श्रॉफ की 'बागी-4' की OTT पर एंट्री! कैसे और कहां देखें, जानें यहां
  5. Diwali 2025: दिवाली पर ऑनलाइन भेजें शुभकामनाएं, ये है तरीका
  6. BGMI International Cup 2025 हुआ अनाउंस, दिल्ली में होगा टूर्नामेंट, Rs 1 करोड़ जीतने का मौका!
  7. नहीं मिलेगा ऐसा मौका! मात्र Rs 21 में Probuds ईयरबड्स, कंपनी का दिवाली मुहूर्त ऑफर, जानें डिटेल
  8. Xiaomi का बंपर दिवाली ऑफर, स्मार्टफोन खरीदने पर 5 हजार का Redmi Buds 5 बिलकुल फ्री
  9. IRCTC की वेबसाइट ने काम करना किया बंद, दिवाली पर टिकट नहीं हो पा रही बुक
  10. Ulefone RugKing: सुपरटॉर्च, पार्टी स्पीकर और चट्टान सी मजबूती, इसमें है सब कुछ! जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.