Xiaomi ने उसके पहले क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन
Xiaomi Mix Flip को ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। दो महीने पहले यह डिवाइस चीन में पेश की गई थी। नया शाओमी स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है। Xiaomi Mix Flip में 4.01 इंच का कवर डिस्प्ले और 6.86 इंच की इनर स्क्रीन है। यानी फोन में दो डिस्प्ले हैं। एक बाहर की तरफ और दूसरा अंदर की ओर। बाहर वाली स्क्रीन में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। इन्हें Leica के साथ पार्टनरशिप के तहत डेवलप किया गया है। 4,780mAh की बैटरी इस डिवाइस में लगाई गई है, जो 67W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Xiaomi Mix Flip Price, Availability
Xiaomi Mix Flip को 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन में लाया गया है। इसकी कीमत 1,300 यूरो (लगभग 1 लाख 21 हजार 500 रुपये) है। फोन को ब्लैक और पर्पल कलर में बेचा जाएगा। वाइट कलर ऑप्शन में भी यह फोन आता है, लेकिन ग्लोबल मार्केट्स में उसे नहीं लाया गया है।
Xiaomi Mix Flip Specifications
डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट वाला Xiaomi Mix Flip लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है। उस पर कंपनी के हाइपरओएस की लेयर है। इस फोल्डेबल फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर की ताकत दी गई है। उसके साथ 12GB LPPDDR5X रैम मिलती है। इसका 16 जीबी रैम वेरिएंट भी है, जिसे ग्लोबल मार्केट्स में नहीं लाया गया है।
फोन के बाहर की ओर 4.01 इंच का 1.5K रेजॉलूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले है। अंदर की तरफ 6.86 इंच का 1.5K (1,224 x 2,912 पिक्सल्स) क्रिस्टलरेस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट है। दोनों डिस्प्ले डॉल्बी विजन और एचडीआर10प्लस कंटेंट को सपोर्ट करते हैं।
Xiaomi Mix Flip में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। उसके साथ 50 एमपी का टेलिफोटो कैमरा मिलता है। यह OmniVision OV60A40 सेंसर है और 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। दोनों कैमरों को लाइका के साथ मिलकर तैयार किया गया है। अंदर मौजूद स्क्रीन में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा है।
512 जीबी स्टोरेज वाला Xiaomi Mix Flip कई कनेक्टिविटी ऑप्शंस जैसे- 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, QZSS, NavIC, NFC और USB Type-C पोर्ट से पैक्ड है।
फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है जो 67W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। डिवाइस का वजन 192 ग्राम है।