Xiaomi Mijia Central Air Conditioner Pro जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Xiaomi अपने स्मार्ट होम लाइनअप का विस्तार कर रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Xiaomi अपने स्मार्ट होम लाइनअप का विस्तार कर रहा है।
  • Xiaomi ने सिस्टम में एक ड्यूल सिलेंडर एयर-सप्लाई डिजाइन दिया गया है।
  • Xiaomi का दावा है कि एयर कंडीशनर काफी एनर्जी एफिशिएंट है।
Xiaomi Mijia Central Air Conditioner Pro जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Xiaomi का दावा है कि एयर कंडीशनर काफी एनर्जी एफिशिएंट है।

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi अपने स्मार्ट होम लाइनअप का विस्तार कर रहा है। कंपनी नए Mijia Central Air कंडीशनर प्रो के साथ होम क्लाइमेट कंट्रोल के लिए प्रयास कर रही है। अब यह सिस्टम चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है और इस महीने के आखिर में लॉन्च होने वाली है। यहां हम आपको Xiaomi Mijia Central Air Conditioner Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Xiaomi Mijia Central Air Conditioner Pro Features


मिजिया सेंट्रल एयर कंडीशनर प्रो कई होम साइज को एडजेस्ट करने के लिए कई कॉन्फिगरेशन में आता है। ऑप्शन में 1-से-3, 1-से-4, 1-से-5 और 1-से-6 सेटअप शामिल हैं, प्रत्येक इनडोर यूनिट जो एक सिंगल आउटडोर यूनिट से कनेक्ट हो सकती हैं। 1 से 5 और 1 से 6 मॉडल में 6 हॉर्सपावर की आउटडोर यूनिट होती है जो उन्हें बड़े घरों के लिए बेहतर बनाती है।

Xiaomi ने सिस्टम में एक ड्यूल सिलेंडर एयर-सप्लाई डिजाइन, एक रीहीट डिजाइन वाला कंप्रेसर और तीन-रो एपापोर्टर और कंडेनसर फीचर है। इनडोर और आउटडोर दोनों यूनिट इलेक्ट्रॉनिक एक्सपेंशन वाल्व का इस्तेमाल करती हैं, जिससे एयर कंडीशनर 28°C से 65°C तक के एक्स्ट्रीम ट्रेंपेचर में काम कर सकता है।

Xiaomi का दावा है कि एयर कंडीशनर काफी एनर्जी एफिशिएंट है। 5.50 के एनुअल परफॉर्मेंस फैक्टर (APF) के साथ इसकी सुपर फर्स्ट क्लास एनर्जी रेटिंग है। कंपनी के अनुसार, इसका मतलब लगभग 982 किलोवाट घंटे की एनुअल एनर्जी सेविंग हो सकती है जो पावर की लागत में लगभग 491 युआन के बराबर है। नॉयज का लेवल भी प्रभावशाली तौर पर कम है, कथित तौर पर सिर्फ 18dB(A) तक पहुंच गया है।

हीटिंग और कूलिंग से परे Mijia Central एयर कंडीशनर प्रो स्मार्ट फीचर्स से लैस है। यह एक 3D एयर आउटलेट पैनल से लैस है जो एयरफ्लो को ऑप्टिमाइज करता है और सेटिंग्स को ऑटोमैटिक तौर पर एडजेस्ट करने के लिए ह्यूमन प्रेजेंस को डिटेक्ट करने के लिए ड्यूल मिलीमीटर-वेव रडार सेंसर से लैस है। इसमें 99% से ज्यादा फॉर्मल्डिहाइड को हटाने के लिए डिजाइन किया गया एक बिल्ट इन एयर फिल्टर भी है।

यह सिस्टम Xiaomi के Mi Lingyun इंटेलिजेंट कंट्रोल इंजन पर काम करता है और इसमें 5 लेयर सेल्फ क्लीनिंग मैकेनिज्म से लैस है। यह Xiaomi के पेंगपई जिलियन इकोसिस्टम, फुल-लिंक ओटीए अपडेट और फाइन-ट्यून कंट्रोल के लिए स्मार्ट एयर मैनेजमेंट पैनल के साथ आसान इंटीग्रेशन का सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »