Xiaomi ने नए MIJIA एयर प्यूरीफायर 4 MAX को ऑफिशियली चीन में पेश कर दिया है। वर्तमान में वायु प्रदूषण सभी के लिए अहम हो गया है, क्योंकि इससे निजात पाना बहुत ज्यादा जरूरी है। ऐसे में शाओमी की ये डिवाइस ग्राहकों को घरों या ऑफिस में साफ हवा का मजा दे सकती है। यह वर्तमान में 2,799 युआन यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 32,614 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ प्री-सेल पर उपलब्ध है।
MIJIA Air Purifier 4 MAX, 99.7 प्रतिशत की रिमूवल रेट के साथ फॉर्मलाडेहाइड को 1 घंटे में 0.01mg/m³ तक कम कर सकता है। इसमें बिल्ट इन पोरोस इंप्रीग्नेटेड एक्टिवेटेड कार्बन है जो फॉर्मलाडेहाइड जैसे खतरनाक प्रदूषकों को मजबूती से रोक सकता है। एयर प्यूरिफायर 4 MAX अलडिहाइड, बेंजीन, अल्केन्स, एरोमैटिक्स, अल्केन्स, हैलोजन, एस्टर, केटोन्स आदि जैसे वीओसी प्रदूषण को हटा सकता है, जो डेकोरेशन प्रक्रिया के दौरान पैदा होते हैं। 1 घंटे में टोल्यूनि हटाने का रेट 97.7 प्रतिशत तक है जबकि टीवीओसी हटाने का रेट 96.3 प्रतिशत तक है।
एयर प्यूरीफायर स्विट्जरलैंड से इंपोर्टिड सॉलिड-स्टेट फॉर्मलाडेहाइड सेंसर से भी लैस है। सॉलिड-स्टेट इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी के बदौलत सेंसर का रेजोल्यूशन 3 दशमलव स्थानों तक है। फॉर्मलाडेहाइड जैसे पदार्थों को हटाने के अलावा, MIJIA एयर प्यूरीफायर 4 MAX में 13333 लीटर प्रति मिनट की गैस मात्रा होती है, जो इनडोर सेकेंड-हैंड स्मोक, तेल के धुएं और धूल के साथ-साथ अन्य प्रदूषक तत्वों को तेजी से साफ कर सकती है। इसमें एक एंटीबैक्टीरियल और एक एंटीवायरल कोटिंग से भी है, जो कई तरह के बैक्टीरिया और दूषित पदार्थों को खत्म कर सकता है। इसके साथ ही, एलर्जीय राइनाइटिस और कंजंशनटिविटीज को कम करने के लिए रैगवीड पराग जैसे एलर्जी को फिल्टर करता है।
फिल्टर एलिमेंट्स की बात करें तो MIJIA एयर प्यूरीफायर 4 MAX एक साल तक की लाइफ के साथ हाई क्वालिटी वाले फिल्टर एलिमेंट का इस्तेमाल करता है और प्यूरिफायर फिल्टर लाइफ को मैनुअली रीसेट किए बिना ऑटोमैटिकली नए फिल्टर एलिमेंट को पहचान सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।