Xiaomi Mi Power Bank 3 Pro Edition को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी के नए मी पावर बैंक मॉडल 20000 एमएएच की बैटरी क्षमता के साथ आता है। इसके अलावा यह टू-वे फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। Xiaomi ने इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें दो स्टेंडर्ड यूएसबी टाइप-ए पोर्ट हैं। Mi Power Bank 3 Pro Edition के बारे में स्मार्टफोन या टैबलेट ही नहीं, कई नोटबुक और ऐप्पल मैकबुक प्रो मॉडल को चार्ज करने का दावा है।
मी पावर बैंक 2 की बैटरी 20000 एमएएच की है। यह लिथियम पॉलीमर बैटरी है जो ऑनबोर्ड सर्किट चिप को सपोर्ट करता है। इस चिप के बारे में मी पावर बैंक मॉडल को शॉर्ट सर्किट और ओवरचार्जिंग से प्रोटेक्शन देने का दावा है। इसके अलावा Mi Power Bank 3 Pro Edition में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Xiaomi ने दावा किया है कि यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल मोबाइल डिवाइस के अलावा नोटबुक को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। चीनी कंपनी का कहना है कि कई ऐप्पल मैकबुक प्रो/ मैकबुक एयर मॉडल के अलावा Google Pixelbook इस पावर बैंक की मदद से चार्ज किए जा सकते हैं। यूएसबी टाइप-सी टू वे चार्जिंग के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूज़र यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के ज़रिए Mi Power 3 Pro Edition को भी चार्ज किया जा सकता है।
मी पावर बैंक 3 प्रो एडिशन को 10 वॉट चार्जर की मदद से करीब 11 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। 45 वॉट के पावर ब्रिक की मदद से इस पावरबैंक को करीब साढ़े चार घंटे में चार्ज किया जा सकेगा।
Mi Power Bank 3 Pro Edition में दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट हैं। यह प्लास्टिक बॉडी के साथ मैट फिनिश के साथ आता है। इसे ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
मी पावर बैंक 3 प्रो एडिशन की कीमत चीनी मार्केट में 199 चीनी युआन (करीब 2,000 रुपये) में है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लाया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।