Xiaomi Mi Play को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा। अब तक इस स्मार्टफोन के कई टीज़र जारी हो चुके हैं। इनमें हैंडसेट के फ्रंट और रियर डिज़ाइन की झलक मिली है। वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट फिनिश की झलक पहले ही मिल चुकी है। टीज़र के अलावा Xiaomi के इस नए हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं। कंपनी Xiaomi Mi Play के लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम करेगी। गैजेट्स 360 आपको शाओमी मी प्ले के लॉन्च इवेंट के पल-पल की जानकारी देगा।
Xiaomi Mi Play लॉन्च लाइव स्ट्रीम
Xiaomi Mi Play के लॉन्च इवेंट को
कंपनी की वेबसाइट पर
लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस फोन को भारतीय समयानुसार साढ़े 11 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi Mi Play स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Xiaomi Mi Play में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच होगा। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन 3 जीबी/ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम विकल्प और 32 जीबी/ 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा। इसमें 2900 एमएएच की बैटरी जाएगी। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा।
Xiaomi Mi Play टीज़र से साफ है कि यह फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आएगा। नाम से ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi Mi Play कंपनी का गेमिंग स्मार्टफोन है। टीज़र यह भी इशारा देता है कि स्मार्टफोन मीडिया केंद्रित फीचर से लैस है।
अफवाहों के बाज़ार में यह भी चर्चा है कि यह फोन Poco F1 का चीनी अवतार होगा। लेकिन टीज़र बिल्कुल ही अलग डिज़ाइन वाले हैंडसेट का है। शाओमी मी प्ले के अलावा Xiaomi रेडमी सीरीज़ के तहत 48 मेगापिक्सल का कैमरा फोन लाने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन ग्लास बैक डिज़ाइन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।