चीनी कंपनी शाओमी के लिए सोमवार का दिन लॉन्च के नाम रहा है। शाओमी मी नोटबुक प्रो लैपटॉप और
शाओमी मी मिक्स 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद कंपनी ने एक और प्रोडक्ट शाओमी मी नोट 3 पेश किया। यह पिछले साल
अक्टूबर में लॉन्च किए गए
शाओमी मी नोट 2 का अपग्रेड है। शाओमी मी नोट 3 की अहम खासियतों में 6 जीबी रैम, 16 मेगापिक्सल का फ्रट कैमरा और दो रियर कैमरे शामिल हैं। इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं जो स्टोरेज पर आधारित हैं।
शाओमी मी नोट 3 के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 चीनी युआन है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2899 चीनी युआन है। 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 2999 चीनी युआन में बेचा जाएगा।
Xiaomi Mi Note 3 में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिज़ाइन के लिहाज से मी नोट 3 हैंडसेट फ्लैगशिप शाओमी मी 6 से काफी मेल खाता है। 3डी कर्व्ड एज सिर्फ किनारे तक सीमित नहीं हैं। टॉप और निचले हिस्से पर भी घुमावदार किनारे हैं। लेकिन शाओमी मी 6 की तुलना में सबसे बड़ा अंतर प्रोसेसर का है। शाओमी मी नोट 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आता है। इसके साथ 6 जीबी रैम मिलेंगे और स्टोरेज का विकल्प ग्राहकों के पास है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। 12 मेगापिक्सल एक कैमरा वाइंड एंगल लेंस वाला है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसकी मदद से 2X ऑप्टिकल जूम मिलता है। आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और बोकेह इफेक्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
वहीं, फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो शाओमी की एडप्टिव एआई ब्यूटिफाई तकनीक से लैस है। दावा किया गया है कि इस मोड में क्वालिटी से समझौता किए गए बिना ज़्यादा प्राकृतिक बोकेह तस्वीरें ली जा सकेंगी। इसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल फेशियल रिकॉग्निशन में होगा जिससे डिवाइस अनलॉक करना संभव है।
आपको स्टेंडर्ड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेंगे। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।