Xiaomi Mi MIX 4 फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस साल लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी कंपनी द्वारा इस साल की शुरुआत में ही कंफर्म कर दी गई थी। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन दो वेरिएंट के साथ TENAA लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है। बता दें, कुछ दिन पहले ही यह जानकारी सामने आई थी कि मॉडल नंबर M2016118C मी मिक्स 4 से जुड़ा हुआ है। लिस्टिंग के मुताबिक, मी मिक्स 4 स्मार्टफोन 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक के साथ पेश किया जा सकता है।
Gizmochina की
रिपोर्ट के मुताबिक, M2016118C मॉडल नंबर वाला शाओमी फोन दो वेरिएंट्स में दस्तक दे सकता है। यह दो वेरिएंट्स 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस फोन का एक 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी होगा।
Mi MIX 4 specifications (rumored)
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मी मिक्स 4 फोन 6.6 इंच ओलेड डिस्प्ले से लैस हो सकता है, जिसके किनारे घुमावरदार होंगे। यह कंपनी का पहला इन-डिस्प्ले कैमरा वाला फोन होगा। फोन में फुल-एचडी+ स्क्रीन दी जाएगी और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर या फिर स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर से तेज़ हो सकता है। 3सी लिस्टिंग से जानकारी प्राप्त हुई थी कि इस स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 120 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही अटकलें यह भी है कि इसमें 70 वॉट या फिर 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Samsung GN1s का होगा। इस फोन का भार 226 ग्राम हो सकता है। खबरों की मानें, तो फोन अगस्त महीने में लॉन्च हो सकता है।