शाओमी ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपने बेहद ही पतले बेज़ल वाले शाओमी मी मिक्स 2 हैंडसेट को
लॉन्च किया था। 35,999 रुपये वाले इस स्मार्टफोन को पहली बार 17 अक्टूबर को बेचा गया था। अब यह फोन मंगलवार को दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और शाओमी की अपनी वेबसाइट मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा।
शाओमी मी मिक्स 2 पर दिए गए हैं ये ऑफर
फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर शाओमी की ओर से बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इस हैंडसेट की कीमत का भुगतान एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करते हैं तो उन्हें 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। मी डॉट कॉम पर कंपनी हंगामा म्यूजिक का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रही है।
Xiaomi Mi MIX 2 के फीचर
Xiaomi Mi Mix 2 में शाओमी मी मिक्स की तुलना में छोटी बॉडी है। पुराना वेरिएंट 6.4 डिस्प्ले वाला था जबकि मी मिक्स 2 को 5.99 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन सुपर ब्लैक रंग में मिलेगा। इसमें फ्रंट और रियर कैमरे पर सुपर ब्लैक लेंस कोटिंग ही मौज़ूद है। स्मार्टफोन के फ्रेम बनाने में 7 सीरीज़ एल्यूमीनियम का इस्तेमाल हुआ है। मी मिक्स 2 का फ्रंट कैमरा फेसियल रिकग्निशन तकनीक से लैस है।
Xiaomi Mi MIX 2 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Xiaomi Mi MIX 2 में 5.99 इंच का क्वाडएचडी (1440x2880 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर मौज़ूद है। यह चार एक्सिस वाले ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो फेश्यिल रिकॉग्निशन के साथ आता है।
स्टोरेज बढ़ाई नहीं जा सकती। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.0 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।
Xiaomi Mi MIX 2 का डाइमेंशन 151.8x75.5x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम। बैटरी 3400 एमएएच की है। आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेंगे।