Xiaomi Mi A3, Motorola One Action और Realme 5 Pro में कौन बेहतर?

Xiaomi Mi A3 vs Motorola One Action vs Realme 5 Pro: हमने आपकी सुविधा के लिए कागज़ी तौर पर शाओमी मी ए3, मोटोरोला वन एक्शन और रियमली 5 प्रो की तुलना आपस में की है।

विज्ञापन
Tarun Chadha, अपडेटेड: 24 अगस्त 2019 15:44 IST

Xiaomi Mi A3, Motorola One Action और Realme 5 Pro में कौन बेहतर?

Xiaomi Mi A3 vs Motorola One Action vs Realme 5 Pro: शाओमी मी ए3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी का यह लेटेस्ट Android One स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। सिक्योरिटी के लिए मी ए3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। शाओमी मी ए3 की मार्केट में सीधी भिड़ंत मोटोरोला वन एक्शन और रियलमी 5 प्रो से होगी। हमने आपकी सुविधा के लिए कागज़ी तौर पर मी ए3, मोटोरोला वन एक्शन और रियमली 5 प्रो की तुलना आपस में की है।  
 

Xiaomi Mi A3 बनाम Motorola One Action बनाम Realme 5 Pro की भारत में कीमत

भारत में मी ए3 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है। मी ए3 के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं- नॉट जस्ट ब्लू, मोर देन व्हाइट और काइंड ऑफ ग्रे। शाओमी मी ए3 को फ्लैश सेल के जरिए Amazon और Mi.com पर बेचा जा रहा है।


मोटोरोला वन एक्शन को भारत में 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन की बिक्री 30 अगस्त से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।


रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसे 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी 5 प्रो की पहली सेल 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।
 

Xiaomi Mi A3 vs Motorola One Action vs Realme 5 Pro का डिस्प्ले

डुअल-सिम (नैनो) वाला मी ए3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें एक 6.08 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसे एंड्रॉयड 10 और एंड्रॉयड 11 अपडेट मिलने की गारंटी है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।
Advertisement

डुअल-सिम रियलमी 5 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है।
 

Xiaomi Mi A3 बनाम Motorola One Action बनाम Realme 5 Pro का प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मी ए3 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है। मोटोरोला वन एक्शन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। मोटोरोला वन एक्शन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
Advertisement

रियलमी 5 प्रो में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
 

Xiaomi Mi A3 vs Motorola One Action vs Realme 5 Pro कैमरा

अब बात मी ए3 के कैमरा सेटअप की। फोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हैं, अपर्चर एफ/1.79 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल लेंस के साथ और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा। वाटरड्रॉप नॉच में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Advertisement

मोटोरोला वन एक्शन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप थोड़ा अलग है। यह एक्शन शॉट्स कैपचर करने के लिए बना है। कंपनी ने इनहांस्ड वीडियो स्टेबलाइज़ेशन दिया है। रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोजीशन में लैंडस्केप शॉट कैपचर करने में सक्षम है। मोटो वन एक्शन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक एक्शन कैमरा है। इसका लेंस एफ/ 2.2 अपर्चर वाला है और यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए मोटोरोला वन एक्शन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटिंग, शॉट ऑप्टीमाइज़ेशन, ऑटो स्माइल कैपचर, ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।
Advertisement

रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन भी इस फोन का हिस्सा है। फ्रंट पैनल पर रियलमी 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
 

Xiaomi Mi A3 बनाम Motorola One Action बनाम Realme 5 Pro की बैटरी क्षमता

मी ए3 में जान फूंकने के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है लेकिन कंपनी ने रिटेल बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर दिया है। मोटोरोला ने इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी 5 प्रो में 4035 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का फास्ट चार्जर मिलता है।

अब बात डाइमेंशन की। मी ए3 की लंबाई-चौड़ाई 153.48x71.85x8.475 मिलीमीटर और वज़न 173.8 ग्राम है। मोटोरोला वन एक्शन का डाइमेंशन 160.1x71.2x9.15 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम। रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157x74.2x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 184 ग्राम।
 
रियलमी 5 प्रो बनाम मोटोरोला वन एक्शन बनाम शाओमी मी ए3

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.30 इंच6.30 इंच6.08 इंच
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712सैमसंग एक्सिनोस 9609क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
फ्रंट कैमरा
16-मेगापिक्सल 12-मेगापिक्सल 32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल 12-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम
4 जीबी4 जीबी4 जीबी
स्टोरेज
64 जीबी128 जीबी64 जीबी
बैटरी क्षमता
4035 एमएएच3500 एमएएच4030 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 9 Pieएंड्रॉ़यड 9 Pieएंड्रॉ़यड 9.0
रिज़ॉल्यूशन
1080x2340 पिक्सल1080x2520 पिक्सल720x1560 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
6.306.306.08
रिज़ॉल्यूशन
1080x2340 पिक्सल1080x2520 पिक्सल720x1560 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप
गोरिल्ला ग्लास-गोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो
19.5:921:919.5:9

हार्डवेयर

प्रोसेसर
2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712सैमसंग एक्सिनोस 9609क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम
4 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
64 जीबी128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
256512256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
हां--

कैमरा

रियर कैमरा
48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.24)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.25-micron) + 16-मेगापिक्सल (f/2.2, 2.0-micron) + 5-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल (f/1.79, 1.6-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकस
फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसहांहां
रियर फ्लैश
हांहांहां
फ्रंट कैमरा
16-मेगापिक्सल (f/2.0)12-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.25-micron)32-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.6-micron)
पॉप-अप कैमरा
नहीं--
फ्रंट ऑटोफोकस
नहीं--
फ्रंट फ्लैश
नहीं--

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
ColorOS 6.0--

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथ
हांहांहां
यूएसबी ओटीजी
हां--
यूएसबी टाइप सी
हांहांहां
सिम की संख्या
222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी
हां--
एनएफसी
-हां-
इंफ्रारेड डायरेक्ट
--हां

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहांहां

सेंसर

फेस अनलॉक
हांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसर
हांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
हांहां-
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहांहां
जायरोस्कोप
हांहांहां

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले कितने सस्ते मिल रहे iPhone 15, Plus, iPhone 16, Plus, Pro और Pro Max
  2. iPhone 17 Air के लॉन्च से पहले हो गया फीचर्स का खुलासा, जानें क्या होगा खास
  3. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
  4. Lava Bold N1 5G भारत में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले कितने सस्ते मिल रहे iPhone 15, Plus, iPhone 16, Plus, Pro और Pro Max
  2. iPhone 17 Pro और Max मॉडल्स तोड़ेंगे रिकॉर्ड, मिलेगी अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ!
  3. iPhone 17 Air के लॉन्च से पहले हो गया फीचर्स का खुलासा, जानें क्या होगा खास
  4. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
  5. VinFast ने भारत में लॉन्च की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  7. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  8. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  9. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  10. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.