Xiaomi Mi A1 से कितना अलग और महंगा है Xiaomi Mi A2?

हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर के आधार पर Mi A2 हैंडसेट Xiaomi Mi A1 से कितना अलग है...

विज्ञापन
Ankit Chawla, अपडेटेड: 26 जुलाई 2018 17:00 IST
ख़ास बातें
  • Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है
  • शाओमी मी ए2 का 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत नहीं आएगा
  • तुलना में Xiaomi Mi A1 की कीमत भारत में बेहद ही कम है
चीनी कंपनी शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है Xiaomi Mi A2 जिसे स्पेन में आयोजित एक ग्लोबल इवेंट में Mi A2 Lite के साथ लॉन्च किया गया था। शाओमी मी ए2 गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो, 6 जीबी तक रैम, 3010 एमएएच बैटरी और क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है। यह बीते साल सितंबर 2017 में लॉन्च किए गए Xiaomi Mi A1 का अपग्रेड है। Mi A1 हैंडसेट भरोसेमंद स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3080 एमएएच बैटरी और पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ आता है। आइए हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर के आधार पर Mi A2 हैंडसेट Xiaomi Mi A1 से कितना अलग है?

Xiaomi Mi A2 बनाम Xiaomi Mi A1 कीमत
Xiaomi ने रैम और स्टोरेज पर आधारित Mi A2 के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। शाओमी मी ए2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (करीब 20,100 रुपये) रखी गई है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (करीब 22,500 रुपये) में बेचा जाएगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सबसे पावरफुल वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (करीब 28,100 रुपये) रखी गई है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Mi A2 को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में बेचा जाएगा।

गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि शाओमी मी ए2 का 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च नहीं होगा। इसके अलावा रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट भी भारत में बिकेगा।

तुलना में Xiaomi Mi A1 की कीमत भारत में बेहद ही कम है। इसका एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है और इसे 13,999 रुपये में बेचा जाता है। फिलहाल, यह अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आउट ऑफ स्टॉक है। शाओमी मी ए1 ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड रंग में बिकता है।
Advertisement

Xiaomi Mi A2 बनाम Xiaomi Mi A1 स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए फोन में 4 जीबी/ 6 जीबी रैम होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी/ 128 जीबी तक होगी।
Advertisement

Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

स्मार्टफोन की बैटरी 3010 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। शाओमी मी ए2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.7x75.4x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।
Advertisement

दूसरी तरफ, शाओमी मी ए1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

अब बात हैंडसेट के सबसे अहम फीचर डुअल कैमरे की। आपको 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलेंगे। एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। यही कैमरा सेटअप हमें फ्लैगशिप शाओमी मी 6 में भी देखने को मिला था। टेलीफोटो लेंस के कारण आपको 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम भी मिलेगा जो इस कीमत में गौर करने योग्य फीचर है। कैमरा ऐप में आईफोन 7 प्लस और वनप्लस 5 की तरह बोकेह इफेक्ट के लिए पोर्ट्रेट मोड भी है। मी ए1 के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है।
Advertisement

मी ए1 में 4जी वीओएलटीई के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हैं। इसकी बैटरी 3080 एमएएच की है।

Xiaomi Mi A2 vs Xiaomi Mi A1 डिज़ाइन
डिज़ाइन की बात करें तो लेटेस्ट शाओमी मी ए2 हैंडसेट 18:9 डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, शाओमी मी ए1 में 16:9 पैनल है। पिछले हिस्से पर दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है। हालांकि, मी ए2 में पोज़ीशन वर्टिकल है और मी ए1 में हॉरिज़ॉन्टल।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Xiaomi Mi A1, Xiaomi Mi A2
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  2. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  2. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  3. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  4. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  5. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  6. WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज जल्दी होगा गायब, कंपनी ला रही नया फीचर
  7. JioPC हुआ अनाउंस: TV को बना देगा पावरफुल AI कंप्यूटर! जानिए सब कुछ
  8. Honor Magic V5 फोल्डेबल फोन 64MP कैमरा, 5820mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Book 5, Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर
  10. JioFrames: Jio का AI वाला स्मार्ट चश्मा हुआ अनाउंस, Meta के स्मार्ट ग्लासेस को मिला तगड़ा राइवल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.