भले ही शाओमी मी6 के बारे में पिछले कुछ समय से लीक में जानकारी सामने आ रही है। अब
शाओमी मी5 के कथित अपग्रेडेड वेरिएंट की लीक तस्वीर इंटरनेट पर लीक हुई है और इसमें स्मार्टफोन के डिस्प्ले को करीब से देखा जा सकता है। नई तस्वीर से पता चलता है कि स्मार्टफोन में बॉडी रेशियो के हिसाब से शानदार स्क्रीन होगा। लेकिन पहले हुई लीक की बात करें तो डिज़ाइन में बड़े फर्क दिखते हैँ।
स्मार्टफोन (कथित शाओमी मी 6) की नई लीक तस्वीरों को चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट
वीबो पर पोस्ट की गई हैं।
गिज़्मोचाइना द्वारा साझा की गईं इन तस्वीरों में पिछले वेरिएंट की तुलना में डिज़ाइन में फर्क देखा जा सकता है। लीक तस्वीरों में यह स्मार्टफोन मीआईयूआई चलते हुए देखा जा सकता है। लेकिन इस लीक को भरोसेमंद नहीं कहा जा सकता।
सबसे पहली बात, स्मार्टफोन में आगे की तरफ मी लोगो नहीं दिया गया है। जिससे इसके पहली नज़र में शाओमी का फोन होने पर संदेह होता है। दूसरी बात, तस्वीरों में लीक स्मार्टफोन का डिज़ाइन बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं है और ना ही
पिछले लीक में दिखे फोन के डिज़ाइन की तरह है। आखिरी बात कि जिस व्यक्ति ने इस लीक तस्वीर को पोस्ट किया है, वह कोई मशहूर टिप्सटर नहीं है।
पिछले लीक की तरह ही, शाओमी मी 6 को 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मी6 स्मार्टफोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होने का खुलासा हुआ है लेकिन कैमरे के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है और फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए क्वालकॉम की क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। इस हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी होने का खुलासा हुआ है और फोन को 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।