शाओमी के अगले स्मार्टफोन को 27 सितंबर को चीन में होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाना है, इसे लेकर असमंजस की स्थिति पैदा होती जा रही है। हाल ही में आई कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी मी नोट एस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, जबकि कई पुरानी रिपोर्ट में शाओमी मी 5एस के बारे में ऐसा दावा किया गया था। अब कंपनी ने इन अफवाहों पर एक तरह से विराम लगा दिया है। कंपनी ने इस हैंडसेट से ली गई तस्वीरों को साझा किया है और बताया है कि ये मी 5एस से ली गई हैं। वहीं, कंपनी के मीयूआई फोरम में इसी नाम से एक थ्रेड बनाया गया है।
शाओमी के सीईओ ली जून ने अपने
वीबो अकाउंट पर शाओमी मी 5एस से ली गई तस्वीरें साझा कीं। शाओमी ने इन तस्वीरों को मीयूआई थ्रेड पर भी सार्वजनिक किया है। कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन में सेरामिक बॉडी होगी। और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि मी 5एस को भी शाओमी मी5 की तरह ग्लास और सेरामिक वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार इस स्मार्टफोन के फ़ीचर और पावर को लेकर टीज़र जारी करती रही है। कंपनी ने हाल ही में एक
टीज़र इमेज जारी किया था जिसमें अंतूतू बेंचमार्क स्कोर के आधार पर शानदार परफॉर्मेंस का दावा किया गया था।
मज़ेदार बात यह है कि शाओमी ने लेईको ले प्रो 3 लॉन्च होने के कुछ देर बाद ही शानदार परफॉर्मेंस का दावा करते हुए बेंचमार्क स्कोर पर वाला टीज़र जारी किया था।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी इस इवेंट में मी 5एस के 4 इंच डिस्प्ले वाले वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है।
शाओमी ने इससे पहले स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप की भी जानकारी दी थी। मी 5एस में 5.5 इंच फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 64-बिट स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 530 जीपीयू और 6 जीबी रैम होने की जानकारी मिली है।