शाओमी के अपेक्षित स्मार्टफोन एमआई 4सी को लेकर कयासों का बाज़ार एक बार फिर गर्म हो गया है। इस बार हैंडसेट के रिटेल बॉक्स की तस्वीर कथित तौर पर लीक हुई है।
वैसे, चीन की इस मोबाइल निर्माता कंपनी ने अब तक शाओमी एमआई 4सी के डेवलप किए जाने की कोई पुष्टि नहीं की है। रिटेल बॉक्स की तस्वीर लीक होने के बाद हैंडसेट के डेवलप किए जाने और आने वाले महीने में लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल हो गई है।
नए हैंडसेट को शाओमी एमआई 4 स्मार्टफोन का वेरिएंट बताया जा रहा है। आपको बता दें कि मार्केट में
शाओमी एमआई 4 का एक वेरिएंट
शाओमी एमआई 4आई पहले से ही उपलब्ध है।
रिटेल बॉक्स से मिली जानकारी को सही मानें तो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हाल ही में एंटूटू बेंचमार्क
लीक में भी ऐसा ही दावा किया गया था।
अन्य स्पेसिफिकेशन में 5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, 2जीबी का रैम, 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 3080एमएएच की बैटरी शामिल हैं। 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे को रिटेल बॉक्स पर लिस्ट किया गया है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
दावा किया गया है कि शाओमी एमआई 4सी यूएसबी टाइप-सी फीचर वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। स्मार्टफोन कंपनी के कस्टमाइज्ड रॉम एमआईयूआई पर चलेगा, संभव है कि हाल ही में लॉन्च किए गए एमआईयूआई 7 पर। रिटेल बॉक्स की तस्वीर चीन की सोशल मीडिया साइट वेबो पर लीक की गई। इसकी जानकारी
गीज़मोचाइना के द्वारा दी गई।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शाओमी एमआई 4आई के नए वेरिएंट को चीन की सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर देखा गया था। इसके अलावा
एंटूटू बेंचमार्क लिस्टिंग में भी।
टीना लिस्टिंग की तस्वीरों को देखकर लगता है कि एमआई 4सी का डिज़ाइन बहुत हद तक शाओमी एमआई 4आई जैसा ही है। एमआई 4सी के व्हाइट कलर वेरिएंट को लिस्ट किया गया है।
एंटूटू बेंचमार्क के जरिए एमआई 4सी के कथित स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक हैंडसेट में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 2जीबी का रैम, एमआईयूआई7, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, 3जी, जीपीआरएस/ एज और 4जी एलटीई, डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशन हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 138.1x69.6x7.8 मिलीमीटर और वज़न 130 ग्राम होने का दावा किया गया है।