शाओमी ने पिछले साल के अंत में 20000 एमएएच का मी पावर बैंक लॉन्च किया था। इसे भारत में 2016 की शुरुआत में लॉन्च किया गया। अब चीन की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने शुक्रवार को 20000 एमएएच के पावर बैंक का अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च किया। इसकी कीमत 149 चीनी युआन (करीब 1,451 रुपये) है और यह सफेद रंग में उपलब्ध है। नया पावर बैंक 2016 में शाओमी का आखिरी प्रोडक्ट हो सकता है। इसकी बिक्री 19 दिसंबर से शुरू होगी।
नया 20000 एमएएच मी पावर बैंक दिखने में पुराने वर्ज़न जैसा है। इसमें एबीएस प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल हुआ है। आम तौर पर शाओमी के पावर बैंक एल्यूमीनियम बॉडी के साथ आते हैं। नए वर्ज़न के डाइमेंशन में कुछ बदलाव किए गए हैं। यह 135.5x67.6x23.9 मिलीमीटर है। पावर बैंक ज़्यादा कॉम्पेक्ट है, लेकिन पुराने वेरिएंट से ज़्यादा मोटा भी है।
20000 एमएएच मी पावर बैंक ज़्यादा डेनसिटी वाले लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 और टू-वे फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। पावर बैंक में दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस पावर बैंक से लगभग सभी फोन और टैबलेट को चार्ज किया जा सकता है। यह लेटेस्ट ऐप्पल मैकबुक के साथ भी काम करेगा।
फिलहाल, 20000 एमएएच मी पावर बैंक को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।