शाओमी इंडिया गुरुवार को एक खास घोषणा करने वाली है। चीन की इस कंपनी ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ 'अद्भुत घोषणा' के संबंध में टीज़र जारी किया है।
कंपनी ने
ट्वीट करके कहा, ''कल एक रोचक घोषणा की जाएगी। हमेशा कुछ अद्भुत होने का विश्वास रखें।'' अभी तक कंपनी ने कल की घोषणा को लेकर कोई इशारा नहीं दिया है।
उम्मीद है कि चीन की यह कंपनी एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित एमआईयूआई 7.1 कस्टम एंड्रॉयड रॉम के ग्लोबल बिल्ड को रिलीज करेगी। याद रहे कि एमआईयूआई 7.1 रोलआउट को एमआईयूआई 7 ग्लोबल बिल्ड रिलीज करने के दो महीने बाद पेश किया गया था।
यह भी संभव है कि शाओमी भारत में अपने रेडमी 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करे। रेडमी 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने इसी हफ्ते चीन में
699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये) में लॉन्च किया था।
शाओमी रेडमी 3 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक), 4100 एमएएच की बैटरी, एमआईयूआई 7, 13 एलईडी फ्लैश के साथ मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, डुअल-सिम और 4जी एलटीई कनेक्टिविटी है।