LetsGoDigital की
रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi कंपनी ने पिछले महीने The Hague International Design Bulletin के साथ मिलकर 3D स्मार्टफोन का डिज़ाइन पेटेंट कराया है। दिलचस्प बात यह है कि डिज़ाइन किया गया पेटेंट महीनेभर के अंदर अप्रूव भी कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में फोन के डिज़ाइन की झलक भी दिखाई गई है। फोन के पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, हालांकि यह कैमरा सेटअप थोड़ा अनोखा है। जिसमें चारों सेंसर फोन के पिछले हिस्से के चारो किनारे पर स्थित है।
Photo Credit: LetsGoDigital
इसके अलावा, फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो इसमें सेल्फी कैमरा के लिए किसी प्रकार का नॉच, होल-पंच और पॉप-अप मॉड्यूल देखने को नहीं मिला है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन में सेल्फी के लिए अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है।