Xiaomi 15 सीरीज को इस साल के आखिर में लॉन्च किए जाने की उम्मीदें हैं। नई शाओमी लाइनअप को क्वॉलकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 gen 4 से पैक किया जा सकता है। इस फोन के लीक कई दिनों से सामने आ रहे हैं। अब टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (Digital Chat Station) ने कुछ और इन्फर्मेशन इस सीरीज के बारे में
शेयर की है। अनुमान है कि उन्होंने Xiaomi 15 Pro के बारे में बताया है। डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन के शुरुआती प्रोटोटाइप के हवाले से बताया है कि वह 2K माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन से लैस होगा। स्क्रीन साइज का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जाना चाहिए कि यह पहले आए शाओमी फोन जितना होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन के बैक साइड में एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही जाती है। दावा है कि Xiaomi 15 Pro में 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ उतने ही एमपी का पेरिस्कोप सेंसर भी होगा। मेन सेंसर से मैक्रो फोटोज भी ली जा सकेंगी। दावा है कि नए शाओमी फोन का अपर्चर Xiaomi 14 Pro की तुलना में बड़ा होगा।
इससे पहले DCS ने
बताया था कि Xiaomi 15 सीरीज को बहुत जल्द इंटरनल टेस्टिंग के लिए लाया जा सकता है। फोन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। तब भी उन्होंने कहा था कि नई शाओमी स्मार्टफोन सीरीज में एक पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा को शामिल किया जाएगा। इसमें अल्ट्रासॉनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
टिप्सटर योगेश बरार (@heyitsyogesh) कह चुके हैं कि Xiaomi ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 4' प्रोसेसर से पावर्ड फोन पेश करने वाला पहला ब्रैंड होगा। उन्होंने बताया था कि कंपनी के पास नए चिपसेट के लिए "एक्सक्लूसिव फर्स्ट लॉन्च राइट्स" हैं। दावा था कि Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro नए 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन होंगे।
बरार का कहना था कि शाओमी के बाद OnePlus 13 और iQoo 13 स्मार्टफोन्स को ‘स्नैपड्रैगन 8 जेन 4' के साथ लॉन्च किया जा सकता है। खास यह है कि पिछले साल आई Xiaomi 14 सीरीज ऐसी पहली स्मार्टफोन सीरीज थी, जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया था। Xiaomi 15 को सबसे पहले चीन में लाए जाने की संभावना है। उसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया जाएगा।