Xiaomi कथित तौर पर 22 फरवरी को एक लॉन्च इवेंट में चीनी बाजार के लिए Xiaomi 14 Ultra पेश करने वाला है। हाल ही में एक लीक से घरेलू बाजार के लिए 14 Ultra के RAM और स्टोरेज वेरिएंट का पता चला था। अब 14 अल्ट्रा के कलर वेरिएंट का भी खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Xiaomi 14 Ultra के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi 14 Ultra कलर ऑप्शन
टिपस्टर द्वारा
शेयर की गई फोटो से पता चलता है कि Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन लैदर, ग्लास और टाइटेनियम जैसे कलर ऑप्शन में आएगा। लीक सिर्फ 14 अल्ट्रा के 16GB+1TB वेरिएंट से संबंधित है। खासतौर पर उस वर्जन के व्हाइट वेरिएंट में एक लैदर का बैक होगा, जबकि ब्लू वेरिएंट में एक ग्लास बैक होगा।
पिछले लीक के अनुसार, Xiaomi 14 Ultra निचले वेरिएंट में भी आएगा, जैसे 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज और 16GB RAM + 256 GB स्टोरेज में आएगा। हालांकि इन वेरिएंट की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान है कि 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 7299 युआन (लगभग 84,308 रुपये) होगी और इसके टाइटेनियम वेरिएंट की कीमत 7,779 युआन (लगभग 90,120 रुपये) हो सकती है।
Xiaomi 14 Ultra के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार,
Xiaomi 14 Ultra में 6.73 इंच की OLED 2K डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगी। फोन में 5,300mAh बैटरी होगी जो कि 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस के साथ प्रीलोडेड आएगा।
कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में f/1.63 से f/4.0 वेरिएबल अपर्चर के साथ OIS सपोर्ट के साथ LYT-900 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, IMX858 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 3.2x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ IMX858 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ IMX858 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।