Xiaomi कथित तौर पर Xiaomi 13T सीरीज पर काम कर रही है। हाल ही में Xiaomi 13T मॉडल नंबर 2306EPN60G के साथ FCC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डाटाबेस पर नजर आया था। वहीं कथित शाओमी स्मार्टफोन का प्रो वेरिएंट मॉडल नंबर 23078PND5G के साथ FCC सर्टिफिकेशन पर हाल ही में नजर आया है। यहां हम आपको Xiaomi 13T Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi 13T Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 13T Pro की FCC लिस्टिंग में पता चला है कि यह फोन ड्यूल सिम, 5G, वाईफाई 6E और NFC का सपोर्ट करेगा। 13T Pro स्टोरेज ऑप्शंस के मामले में 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज, 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज और 16 GB RAM + 1 TB स्टोरेज में आएगा।
FCC डॉक्यूमेंट से पता चला है कि Xiaomi 13T Pro के 4 सैंपल पर टेस्टिंग हो रही है। सैंपल 1 में 12+512GB स्टोरेज, एक सीएसओटी स्क्रीन और एक एल्यूमीनियम बैक कवर शामिल है। सैंपल 2 16+1टीबी स्टोरेज, एक सीएसओटी डिस्प्ले और एक ग्लास बैक कवर है। सैंपल 3 में 12+256GB स्टोरेज, एक तियान्मा डिस्प्ले और एक एल्यूमीनियम बैक कवर शामिल है। सबसे आखिर में सैंपल 4 में 12+512GB स्टोरेज, एक CSOT स्क्रीन और एक PIJ बैक कवर शामिल है। ऐसा लग रहा है कि सैंपल 1 की FCC में बड़े स्तर पर टेस्टिंग की जाएगी।
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 13T Pro में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। प्रोसेसर की बात की जाए तो शाओमी स्मार्टफोन में Dimensity 9200 Plus चिपसेट मिलेगा। यह फोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस होगा। आगामी शाओमी स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। 13T Pro ग्लोबल मार्केट में 1 सितंबर, 2023 को दस्तक दे सकता है। ऐसी संभावना है कि 13T Pro का रीब्रांडेड वर्जन इस महीने चीनी मार्केट में Redmi K60 Ultra के तौर पर लॉन्च होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।