हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने दो सप्ताह पहले Vivo Y93 को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसके अपग्रेड वर्जन Vivo Y95 को मार्केट में उतार दिया है। वीवो वाई95 को फिलीपींस मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है। अब बात Vivo Y95 के प्रमुख फीचर की। फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल डुअल रियर कैमरा, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और वहीं फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच मौजूद है।
Vivo Y95 की कीमत
फिलीपींस मार्केट में वीवो वाई95 स्मार्टफोन की कीमत 13,999 PHP (लगभग 19,100 रुपये) है।
Vivo Y95 सभी मुख्य वीवो स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Vivo ब्रांड का यह स्मार्टफोन Lazada साइट पर ईएमआई विकल्प के साथ भी बेचा जा रहा है।
Vivo Y95 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला Vivo Y95 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। फोन में 6.22 इंच आईपीएस एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.9 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 और 4 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, फेस अनलॉक और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।
अब बात कैमरा सेटअप की। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ Vivo Y95 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है जो एआई फेस ब्यूटी और सेल्फी फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,030 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, 4जी वोल्ट, ब्लूटूथ, ओटीजी, जीएम रेडियो, जीपीएस, ग्लोनास सपोर्ट मिलेगा।