ऐसा लगता है कि Vivo Y53i बजट स्मार्टफोन को चुपचाप भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि यह
बीते साल लॉन्च किए गए
Vivo Y53 का ही एक वेरिएंट है। चीनी कंपनी वीवो का यह हैंडसेट 'मेड इन इंडिया' के तमगे के साथ आता है।
Vivo Y53i की कीमत 7,990 रुपये (एमआरपी 8,990 रुपये) है। देखा जाए तो यह वीवो वाई53 की कीमत से 2,000 रुपये कम है।
वीवो ने आधिकारिक तौर पर वीवो वाई53आई के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई है।
इस बीच मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने
ट्विटर पर Vivo Y53i की तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों से हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत का पता चला है। इस रिटेलर ने हैंडसेट के मार्केट में उपलब्ध होने का भी दावा किया है। ट्वीट की गई तस्वीरों से यह भी पता चला है कि वीवो वाई53आई उन चुनिंदा वीवो स्मार्टफोन में से है जिसे भारत में ही बनाया गया है।
Vivo Y53i स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Vivo Y53i एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलता है। इसमें 5 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ 2 जीबी रैम मौजूद हैं। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Vivo Y53i की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट मौज़ूद है। इसके हार्डवेयर बहुत हद तक वीवो वाई53 से मेल खाते हैं। ऐसे में हैंडसेट में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा। स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी भी होने की उम्मीद है।
Vivo Y53i की सीधी भिड़ंत Xiaomi Redmi 5 से है जिसे भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। वीवो वाई53आई के कमज़ोर स्पेसिफिकेशन की तुलना में शाओमी रेडमी 5 स्मार्टफोन 5.7 इंच के एचडी+ (720x1440 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम तक, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर और 3300 एमएएच बैटरी के साथ आता है।